आष्टा। चुनरी यात्रा मां की आराधना का एक सरल उपाय है, वैसे तो नवरात्रि में मातारानी की आराधना के लिए अनेक माता के पांडालों में जहां गरबा-डांडिया की प्रतियोगिता की जाती है, वहीं कन्याभोज, भजन संध्या, महाआरती जैसे अनूठे धार्मिक आयोजन कर भक्तगण मातारानी की आराधना में नौ दिन तक लीन नजर आते है।

इसी के चलते नगर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना लिए नगर की प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा 100 मीटर लंबी चुनरी यात्रा स्थानीय गंज चौराहा स्थित विराजित मां राजराजेश्वरी के दरबार से बैंड-बाजा व ढोल-नगाड़ों के साथ प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर के ऐतिहासिक व प्राचीन शंकर मंदिर स्थित जीवन दायिनी मां पार्वती नदी तट पहुंची

जहां चुनरी यात्रा का समापन हुआ। पार्वती नदी तट पर विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चुनरी की पूजा-अर्चना व आरती कर जीवंत नगर के नागरिकों की प्यास बुझाने वाली मां पार्वती को चुनरी अर्पित की गई। चुनरी यात्रा का अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, विभिन्न समाज के संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया। चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुजन मौजूद थे।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि यह एक यात्रा मात्र ही नही है, बल्कि नगरवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली तथा हर नागरिकों की मनोकामना मातारानी पूर्ण करें, इसी आशा और विश्वास के साथ चुनरी यात्रा निकालकर चुनरी जीवन दायिनी मां पार्वती को अर्पित की गई है। मातारानी नगरवासियों को हर आपदा से बचाएं और हमेशा मां पार्वती नदी जल से लबालब रहे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने चुनरी यात्रा में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होने पर श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त किया। चुनरी यात्रा कार्यक्रम को ललित नागौरी, राकेश सुरणा,सुशील संचेती, अनिल श्रीवास्तव, कालू भट्ट,नरेन्द्र कुशवाह आदि ने संबोधित किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र मूंदड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षगण राकेश सुराना, ललित नागौरी, सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन,

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पार्षदगण सुभाष नामदेव, तेजसिंह राठौर, कमलेश जैन, रवि शर्मा, तारा कटारिया, तेजपाल मुकाती, नारायण मुकाती, पंकज यादव, धनरुपमल जैन,नरेन्द्र कुशवाह, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, विजयादशमी उत्सव समिति अध्यक्ष राहुल वाल्मिकी, अनिल धनगर, पंकज नाकोड़ा, कालू सोनी, लखन पाटीदार,मुकेश बड़जात्या,नरेन्द्र सिंह ठाकुर,कन्हैया गेहलोत, कोमल जैन,

भगवतसिंह मेवाड़ा, रवि सोनी, प्रेमनारायण शर्मा, प्रशांत शर्मा, मनीष धारवां, मनोहर भोजवानी, कमलेश जैन, डॉ. दीपेश पाठक, हरिनारायण शर्मा, मनोज ताम्रकार, चेतन वर्मा, पवन यादव, शिवनारायण मेवाड़ा, दिनेश सोनी, नगर महामंत्री मोहित सोनी, संध्या बजाज, विजयलक्ष्मी उपाध्याय, गिरजा कुशवाह, माखन कुशवाह, रूपाली चौरसिया, पवन वर्मा,

पत्रकार राजीव गुप्ता,ओंकारसिंह, यश छाजेड़, राहुल डाबी, प्रदीप राठौर, दिलीप वशिष्ट, मोहित प्रजापति, जगदीश खत्री, भगवतसिंह वर्मा, मुकेश नामदेव, गौरव सोनी, कुशलपाल लाला, आनंद गोस्वामी, बलवीरसिंह ठाकुर, अशोक साहू, प्रवेश शर्मा, शैलू मेहता, राजेश गौतम, सुमित मेहता, अवनीश पिपलोदिया, मनीष सोनी, रितेश सोनी, कमलेश विश्वकर्मा,

रोहित राठौर, शैलेष शर्मा, कोमल जैन, मनोहरलाल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां मौजूद थी।
उपस्तिथ सभी पुजारी गणों द्वारा विधि विधान से पार्वती जी की पूजन कराई एवं महाआरती के साथ पार्वती मैय्या को चुनरी अर्पित की गई ।
कार्यक्रम का संचालन रूपेश राठौर ने एवं आभार संजीव सोनी पांचम ने व्यक्त किया ।
