
आष्टा । नवरात्रि के पावन अवसर पर मां आदिशक्ति की श्रद्धा पूर्वक भक्ति आराधना का सिलसिला आज से प्रारंभ हुआ इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा नगर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्राचीन शंकर मंदिर स्थित मां पार्वती नदी तट पर पहुंचेगी! जिसके तहत नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में पार्वती नदी तट का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान श्री मेवाडा ने जल शाखा एवं सफाई शाखा से संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिवस हुई बारिश के दौरान पार्वती तट पर कीचड़ लकड़ी इत्यादि से तट अव्यवस्थित हैं जिसे शीघ्र ही साफ सफाई कर व्यवस्थित करें. नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया है कि माता की भक्ति में पूरा नगर लीन है.
नगर की सुख शांति एवं समृद्धि तथा खुशहाली की कामना के साथ निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा में आप सभी अपने परिजनों एवं इष्ट मित्रों सहित शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करें. निरीक्षण के दौरान पार्षद रवि शर्मा, पूर्व पार्षद जगदीश खत्री, स्वच्छता प्रभारी मनोहर जावरिया, कुशलपाल लाला, कमलेश विश्वकर्मा, रोहित सेन, गबू सोनी, विनोद सांगते, पूरण मेवाड़ा, फूलसिंह मालवीय, कपिल वर्मा, लखन नाथ आदि मौजूद थे.
