
आष्टा । कुछ माह पूर्व आष्टा नगर में अतिक्रमण हटाओ महिम प्रारंभ की गई थी । जिसके तहत भोपाल नाके से लेकर इंदौर नाके तक मुख्य मार्ग पर लगी सभी सब्जियों, फ्रूट के ठेले एवं गुमटियों को हटाकर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कर एवं सुव्यवस्थित चौड़ा किया गया था ।

एवं अतिक्रमण से मुक्त की गई भूमि को नपा ने तार फेंसिंग कर उसे सुरक्षित कर उक्त भूमि पर पौधों के गमले रखे गये थे एवं तब से लेकर अभी तक उक्त मार्ग अतिक्रमण से मुक्त था । लेकिन कुछ अतिक्रमण माफियाओं द्वारा रात्रि में अतिक्रमण हटाकर सुरक्षित की गई नगर पालिका की भूमि पर गुमटियां माफियाओं द्वारा रात्रि में उक्त स्थल पर लगाए गए कटीले तारों को काटकर गुमटियां रखने के असफल प्रयास किए गए ।

जैसे ही रात्रि में लगभग 12:00 बजे पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका को इसकी सूचना लगी तत्काल नगर पालिका का अमला एवं पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा अतिक्रमण माफिया के हौसले पस्त करते हुए रखी गई सभी गुमटियों को जप्त कर लिया गया है । इस मामले में नगर पालिका प्रशासन और पुलिस की देर रात्रि में की गई कार्यवाही की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।

इस मामले को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि कल रात्रि में कुछ अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण करने के असफल प्रयास करते हुए नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण से मुक्त की गई भूमि जिसकी तार फेंसिंग कर दी गई थी वह के तार फेंसिंग को काटकर गुमटिया रखने के असफल प्रयास किए गए थे । सूचना मिलते ही पूरा नगरपालिका का अमला पुलिस एवं प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा चार गुमटियां जप्त की गई है । अति शीघ्र इन अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ पुलिस में एफआरआई कराई जाएगी तथा काटे गए तारों की राशि का भी आकलन करके इन अतिक्रमण कर्ताओं से उक्त राशि वसूल की जाएगी ।

सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि अति शीघ्र इंदौर भोपाल नाके के बीच में जितनी भी भूमि पर पुनः लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है या गुमटियां हाथ ठेले फ्रूट सब्जी की दुकान लगी है उन सबको एक बार पुनः अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू करके हटाया जाएगा ताकि मुख्य मार्ग अतिक्रमण से मुक्त हो सके तथा नागरिकों को राहत मिल सके ।
