
आष्टा । आज दोपहर में जावर थाने के ग्राम सतबड़ा में एक 18 साल की युवती पायल पुत्री स्वर्गीय सिद्दूसिंह की खेत वाले कुए में डूबने से मौत हो गई ।

जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त बालिका आज घर से निकली लेकिन वापस काफी देर तक जब नही लोटी तब उसकी खोज बिन शुरू हुई तब उक्त बालिका पायल को खेत पर बने कुए में देखा गया ।

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई । थाना प्रभारी नीता देहरवाल सादल बल के मौके पर पहुची तब देखा कुआ पानी से लबालब भरा है तब एसडीईआरएफ को बुलाया तब करीब 5 बजे बालिका को कुए में खोज कर निकाला गया । थाना प्रभारी ने बताया की मृतक बालिका के ताऊजी ने बताया कि बेटी के पिता का निधन हो चुका है,बेटी कुछ दिमाग से कमजोर थी ।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि बालिका पानी पीने के लिये झुकी होगी और वो उसमे गिर गई होगी जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई है । जांच की जा रही है । जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है । आज शाम पीएम के बाद बेटी का ग्राम में दुखद माहौल में अंतिम संस्कार किया गया है ।
