
आष्टा । ग्रामीण क्षेत्रो में हुई लगातार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बड़े नाले,नदी उफान पर आ गये है । आज बोरखेड़ा रनायल मार्ग पर उफनती पार्वती नदी का पुल बाइक से पार करने के दौरान रनायल बोरखेड़ा मार्ग पर पुल पर आये पानी के तेज बहाव में एक बाइक बह गई । इस बाइक पर एक युवक सवार था । दूसरा साथी पैदल नदी पार कर रहा था जो नदी पार कर उस पार पहुच गया । पर बाइक सवार एक युवक बाइक सहित बह गया जिसकी तलाश जारी है ।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार शंकर सपेरा, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी सेवखेड़ी रनायल तथा सुरेश सपेरा पिता अमर सिंह सपेरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी सेवखेड़ी रनायल निवासी उफनती नदी पार कर ग्राम बोरखेड़ा की ओर जा रहे थे। इस दौरान शंकर सपेरा पैदल नदी पार कर रहा था, जबकि सुरेश सपेरा मोटरसाइकिल से नदी पार करने का प्रयास कर रहा था। उपस्थित ग्रामीणजन एवं चौकीदार द्वारा दोनों को रोका गया, किंतु वे नहीं रुके।

परिणामस्वरूप, शंकर सपेरा सुरक्षित नदी पार कर गया, परंतु सुरेश सपेरा मोटरसाइकिल सहित पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया। उसकी तलाश जारी है । सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम नितिन टाले एसडीओपी आकाश अमलकर तथा थाना आष्टा से पुलिस दल और राजस्व टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची एवं आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई।

सूचना पर खोजी दल भी मौके पर पहुचा,नदी में बहाव काफी तेज है । रात्रि हो जाने पर खोज कार्य को रोकना पड़ा है । सुबाह पुनः खोज शुरू होगी,पुलिस प्रशासन ने शाजापुर जिला प्रशासन को भी सूचना दे दी है ।
























