
देश के जाने माने क्रिकेटर तेज गेंदबाज एवं केनरा बैंक के महाप्रबंधक वेंकटेश प्रसाद केनरा बैंक भोपाल द्वारा आयोजित रिटेल मेगा एक्सपो कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल आये ओर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।


उक्त कार्यक्रम में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की विधायक होने के साथ केनरा बैंक के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित ग्राहक के रूप में विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए एवं क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद के साथ रिटेल मेगा एक्सपो कार्यक्रम में मंच साझा किया । केनरा बैंक द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में बैंक द्वारा आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ।


केनरा बैंक के उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वेंकटेश प्रसाद जो कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है और केनरा बैंक के महाप्रबंधक भी है । वे कार्यक्रम में महाप्रबंधक के रूप में शामिल बैंक के रिटेल मेगा एक्सपो में शामिल हुए।

स्मरण रहे भोपाल में केनरा बैंक ने एक रिटेल मेगा एक्सपो कार्यक्रम भोपाल के नर्मदा क्लब में आयोजित किया गया था । जिसमे पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । आयोजित रिटेल मेगा एक्सपो में शामिल हुए केनरा बैंक के सम्मानित ग्राहकों से वेंकटेश प्रसाद ने संवाद किया ।


संवाद के दौरान उन्होंने
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक के रिटेल उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाना था,को लेकर ग्राहकों को जानकारी दी । स्मरण रहे आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर केनरा बैंक के वरिष्ठ ग्राहक है तथा हाल ही में उन्होंने उक्त बैंक द्वारा दिये जाने वाले वाहन लोन से एक नया वाहन खरीदा है ।


रिटेल मेगा एक्सपो में मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने अपने हाथों से विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को वाहन के दस्तावेज सौपे ।

“अवैध सागौन सहित 59 हजार की दो बाइक वन अमले ने पकड़ी,आरोपी भागे,मामला दर्ज”
वन विभाग की सक्रियता के चलते एक के बाद एक लगातार विभाग को दो सफलता हासिल हुई है।

वर्षा ऋतु में अवैध परिवहन एवं अतिक्रमणकरी सक्रिय हो जाते है । जिसके चलते डीएफओ अर्चना पटेल के निर्देष पर रेंजर नवनीत झा द्वारा मानसून गश्ती दल का गठन किया गया है ।


जो कि नियमित रूप से वनक्षेत्रों एवं संवेदनशील मार्गो पर गश्ती कार्य करते रहते है एवं मुखबिर द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते है।

इसी कड़ी में गुरूवार की रात्रि वन विभाग की टीम गश्ती कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रामपुरा की ओर से आ रही एक मोटरसायकिल का टीम द्वारा पीछा किया गया ।

वन विभाग की टीम को अपने पीछे आता देख अज्ञात मोटरसायकिल चालान अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसायकिल एवं लकड़ी को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया। गश्ती दल द्वारा मौके से एक मोटर सायकिल हीरो एच.एफ. डिलक्स एवं सागौन वनोपज 03 नग 0.069 घ.मी. को जप्त किया गया,

जिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार से अधिक आंकी गयी है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42706/08 दिनांक 28.08.2025 पंजीबद्ध किया गया ।

विभाग को मिली दूसरी सफलता में शुक्रवार सुबह-सुबह के समय ग्राम पिरानाखेड़ी से अवैध सागौन परिवहन करते हुये एक मोटरसायकिल बजाज डिस्कवर एवं सागौन वनोपज 0.173 घ.मी. को जप्त किया गया,


जिसका अनुमानित मूल्य 29 हजार से अधिक आंकी गयी है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42707/10 दिनांक 29.08.2025 पंजीबद्ध किया गया। विभाग को मिली इस सफलता में मुख्य रूप से रेंजर नवनीत झा, डिप्टी रेंजर कुमेर सिंह चैहान, वनरक्षक बहादुर सिंह ठाकुर, फैसल बर्नी, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, चंचल चंदेल एवं स्थायीकर्मी ओमप्रकाष मेवाड़ा की मुख्य भूमिका रही।

“आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध झुलसे,भोपाल किया रेफर,ग्राम गवाखेड़ा की घटना,इलाज के दौरान हुआ निधन”
कल दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और घने काले बादल छा गये । थोड़ी देर बाद बिजली कड़कने लगी और तेज बारिश शुरू हो गई । बारिश के साथ कड़ाके की बिजली कड़की ओर इस ही दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम गवाखेड़ा में जंगल मे मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग जिनका नाम शंकरलाल सूर्यवंशी पिता हरलाल सूर्यवंशी आयु 65 वर्ष बताया गया झुलस गये ।


सूचना लगते ही ग्रामीण जन एवं ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मेन्द्र ठाकुर मौके पर पहुचे ओर झुलसे वृद्ध व्यक्ति को सिविल अस्पताल ले कर आये । प्राथमिक उपचार के बाद उनेह भोपाल रेफर किया गया ।
आज ग्राम पंचायत गवाखेड़ा के सरपंच धर्मेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की आकाशीय बिजली गिरने से घायल शंकरलाल सूर्यवंशी का इलाज के दौरान भोपाल में दुखद निधन हो गया ।

“स्वच्छता सर्वेक्षण में मार्टिनेट के विद्यार्थियों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
साथ ही विद्यार्थियो के समूह नें बनाई श्रीगणेश की विशालकाय आकृति”

स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसके बिना एक प्रगतिशील जीवन जीना संभव नहीं है। इसे मानव दिनचर्या का अंग बनाकर और इसकी आदत बनाकर हम एक स्वस्थ एवं सुखी जीवन जी सकते हैं। हमें अपने घर के साथ अपने आस-पास के स्थानो को भी स्वच्छ रखना चाहिये। यह एक प्रमुख नागरिक कर्तव्य है।


उक्त उद्गार मार्टिनेट कान्वेण्ट हा.से. विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष व्यक्त किये गये तथा इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 व शासन के निर्देशानुसार सिटीजन वॉइस घटक के अंतर्गत नगर पालिका परिषद आष्टा की सहयोगी संस्था टीम यूनिंक वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा अलीपुर स्थित मार्टिनेट कान्वेन्ट हा.से. स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं और डोर टू डोर कचरा वाहन के बारे में बताया गया तथा गीला सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में देने की समझाइश दी गई


साथ ही स्कूली बच्चो को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की जानकारी दी गई एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर आई.ई.सी. सुपरवाईजर नंदिनी यादव तथा वार्ड क्रमांक एक के सफाई जमादार मनोज घेंघट की उपस्थिति रही जिन्होनें विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई और स्वच्छता का महत्व भी समझाया।


एक और आयोजन में मार्टिनेट के विद्यार्थियों के एक समूह नें भगवान श्रीगणेश की विशालकाय आकृति बनाई। इस समय गणेश उत्सव की धूम है और गणेश वंदना के उद्देश्य को लेकर यह आयोजन विद्यालय में किया गया ताकि विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति को लेकर गौरव का भाव उत्पन्न हो।

त्योहारों पर भगवान को 56 भोग लगाने हेतु तैयार 56 भोग थाली हेतु संपर्क करे “शीतल स्वीट्स” आष्टा























