
आष्टा । रक्तदान – महादान के उद्देश्य को सार्थक करने हेतु आज राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर प्रजापति ईश्वरीय विश्व विद्यालय की आष्टा शाखा द्वारा आज शांति सरोवर पर विशाल रक्तदान अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।


आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर आज प्रातः शांति सरोवर पहुचे एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान,कार्यो का स्मरण किया ।

शांति सरोवर में लगाये गये रक्तदान शिविर में पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का शांति सरोवर की प्रमुख दीदी कुसुम दीदी सहित सभी दीदीयों एवं संस्था के स्वयंसेवको ने विधायक का स्वागत सम्मान किया ।


इस अवसर पर विधायक रक्तदान करने वाले दानदाताओं से मिले एवं उनके रक्तदान महादान कार्य की प्रशंसा की एवं विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने रक्तदान करने वाले दानदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये ।

इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज जिन रक्त दान करने वाले दानदाताओं ने अमूल्य रक्त का दान किया निश्चित उनके द्वारा किया गया रक्तदान किसी को नया जीवन देगा


किसी को स्वस्थता प्रदान करेगा और इसके पुण्यशाली आप होंगे क्योकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के नये जीवन का कारण बनेगा । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने शांति सरोवर परिवार के सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया कि इस पुण्य के कार्य मे मुझे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर प्रदान किया ।
“आष्टा न्यायालय में लगा स्वास्थ शिविर”

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में श्री विजय डांगी जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के द्वारा न्यायालय प्रांगण, आष्टा में विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें न्यायाधीश श्री नदीम जावेद खान, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा जैन, न्यायाधीश श्री ऋचा शर्मा एवं अभिभाषक संघ आष्टा अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर, सचिव कुलदीप शर्मा, उपाध्यक्ष लखनलाल खंडारे, अभिभाषक संघ के सदस्यगण


स्वास्थ्य विभाग डाॅ. हरीश परमार, विनोद विश्वकर्मा, गोलू मेवाड़ा, न्यायलयीन कर्मचारीगण पक्षकारगण उपस्थित रहे। उक्त शिविर में 120 लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर एवं 20 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया।

न्यायाधीश श्री डांगी द्वारा अभिभाषकगण एवं कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण एवं डॉक्टर का परामर्श समय समय पर लेना चाहिए जिससे कि बीमारियों से बचाव किया जा सके ।


ब्रेकिंग न्यूज…..
कल रविवार 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे अध्यक्ष कार्यालय ऋषभ बिहार कॉलोनी से नगर पालिका नगर के नागरिको की मांग पर दो सुविधा नागरिको की सेवा में समर्पित करेगी ।


नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा ने बताया की कल नपा ने अंतिम यात्रा के लिये “स्वर्ग रथ” एवं गौमाता के लिये घर घर से गौग्रास(रोटी) एकत्रित करने वाला वाहन नगर को समर्पित करेंगे
























