रक्षाबंधन का त्योहार सावन शुक्ल पूर्णिमा को भद्रा रहित तीन मुहूर्त या उससे अधिक व्यापिनी पूर्णिमा को अपरान्ह काल व प्रदोष काल में मनाया जाता है।
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा इस साल 2025 में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा ।

नगर पुरोहित परिवार के पंडित मयूर पाठक,मनीष पाठक,डॉ दीपेश पाठक ने बताया की इस दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है । इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया नहीं है इसीलिए रक्षा सूत्र बांधने के शुभचौघड़िया इस प्रकार है :-
शुभ का चौघड़िया प्रातः काल 7 बजकर 27 मिनट से प्रातः काल 9 बजकर 06 मिनट तक है।

चर , लाभ , अमृत का चौघड़िया दोपहर 12 बजकर 26 मिनट से सायंकाल 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा ।
अभिजीत मुहूर्त सुबहा 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है ।
लाभ का चौघड़िया रात्रि 07 बजकर 06 से रात्रि 08 बजकर 26 मिनट तक है।
शुभ अमृत का चौघड़िया रात्रि 09 बजकर 46 से रात्रि 12 बजकर 26 मिनट तक है।


श्रवण पूजन
श्रवण पूजन सूंड मांडना,शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को भद्रा दोपहर 2 बजकर12 मिनट के बाद भद्रा है इसीलिए प्रातः काल 5 बजकर 59 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट के मध्य सुंड मांड सकते हैं । श्रवण पूजन का समय शनिवार 9 अगस्त 2025 को भद्रा नहीं है इसीलिए पूरा दिन श्रवण पूजन कर सकते हैं ।

“नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को वितरित किये राष्ट्रीय ध्वज”
संपूर्ण प्रदेश में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर-घर तिरंगा फहराने एवं स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में हर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में स्थानीय नगरपालिका में अभियान के प्रति नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में नपा के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-एक झंडा भी वितरित किया जिन्हें नपा कार्यालय की प्रत्येक शाखा के कक्षों में लगाया गया। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य


देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। श्री मेवाड़ा ने निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ नागरिकों को हर घर स्वच्छता अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाना है, ताकि अपना नगर तिरंगामय होने के साथ-साथ हर घर भी साफ एवं स्वच्छ हो, जिससे नगर सुंदर के साथ स्वच्छ भी नजर आए।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद प्रजापति ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक निरंतर चलने वाले हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में पुरजोर प्रयास करें। नगरवासियों को ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में सहभागी बन सकें इसके लिए समुचित प्रचार-प्रसार करें।

इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, अतीक कुरैशी, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मनोहरसिंह जावरिया, लेखा अधिकारी यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, कमरूद्दीन खां, अरूणा सोनी, संतोष परमार, अर्जुन घेंघट, बाबूलाल जाटव, कृष्णमोहन जोशी, संजय शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, रोहित सोनी, आकाश मेवाड़ा, नरेन्द्र मालवीय आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।

“शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल,निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण से लाभान्वित हुए 261 स्कूल छात्र-छात्राएं”
सामाजिक संस्था जन सेवा संकल्प के तत्वावधान में ग्रामीण अंचल के स्कूली बच्चों को शिक्षित एवं प्रेरित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाया गया। संस्था के संयोजक केवलराम मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आष्टा जनपद के ग्राम देवली व केलापानी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालयों एवं आष्टा सेवा केंद्र पर 261 छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित की गई।


इस दौरान विद्यार्थियों को रबड़, पेंसिल, शार्पनर सेट व कॉपियां भेंट की गईं। कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित शिक्षक आशीष परमार ने
संस्था जन सेवा संकल्प द्वारा पूर्व में भी यहां सेवा कार्य किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अभावग्रस्त छात्र-छात्राओं को सहयोग मिलना बेहद जरूरी है, और ऐसे कार्यक्रम बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और उत्साह को बढ़ाते हैं।
केवलराम मालवीय ने न केवल सामग्री वितरित की, बल्कि बच्चों को व्यवहारिक प्रशिक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, और संस्कारों से जुड़ी सीख भी दी, जो उनके भविष्य निर्माण में मार्गदर्शक सिद्ध होंगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से
शासकीय प्राथमिक शाला देवली से
शाला प्रभारी रमेशचंद्र परमार,
शिक्षकगण ज्ञान सिंह परमार, आशीष परमार भंवरी, अमजद खान, संतोष कुमार परमाल
केलापानी विद्यालय से


प्रभारी शिक्षक उमराव सिंह, विजय वर्मा,समाजसेवीगण,ध्यान सिंह, दीपक काजले,एवं विद्यालयों का संपूर्ण स्टाफ उपस्तिथ रहा ।

संस्था जन सेवा संकल्प का यह कार्य समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।
“संसद में संस्कृत भाषा मे शपथ लेने वाले देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी दिल्ली में हुए सम्मानित”

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में रामायण रिसर्च काउंसिल द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को “संस्कृत भूषण सम्मान” से सम्मानित किया गया । देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने सम्मानित होने पर कहा कि “संस्कृत भूषण सम्मान” से अलंकृत होना

मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और गर्व का विषय है। सोलंकी ने कहा की यह सम्मान केवल मेरा व्यक्तिगत गौरव नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृत भाषा और उसकी गौरवशाली परंपरा के प्रति एक समर्पण है।

संसद में संस्कृत भाषा में शपथ लेना मेरे जीवन का परम सौभाग्य रहा, और इस पहल को राष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिलना मेरी संस्कृति और मातृभूमि के प्रति निष्ठा का प्रतीक है।

इस अवसर पर संस्था के सचिव पीताम्बर मिश्रा सहित समस्त आयोजकों को इस उत्कृष्ट आयोजन हेतु हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ। सांसद सोलंकी ने कहा मैं यह सम्मान समस्त देशवासियों को समर्पित करता हूँ तथा संकल्प लेता हूँ कि भारतीय संस्कृति,भाषा और विरासत के संरक्षण एवं प्रसार हेतु सदैव संलग्न समर्पित रहूँगा
























