आष्टा । आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जाफराबाद सियाखेड़ी के सभी समाज के लोगो, सभी जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है । जिसकी गूंज आज पूरे सीहोर जिले में गूंज रही है ।


ग्राम पंचायत जाफराबाद (सियाखेड़ी) की महिला सरपंच शांतादेवी ने आज ग्राम पंचायत के सभी समाजों,जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए उक्त निर्णय से कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एसडीओपी सहित सभी अधिकारियों को सूचना पत्र भेजकर लिए गए निर्णय की जानकारी से अवगत कराया है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जाफराबाद (सियाखेड़ी) के सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि अब जाफराबाद ग्राम पंचायत में ना ही कोई शराब की बिक्री करेगा और ना ही ग्राम में कोई भी परिवार किसी भी कार्यक्रम में डीजे बजाएगा


ग्रामीणों का कहना है कि जो हार्ड के मरीज है ग्राम में रहते हैं जब डीजे बजता है तो उसकी गूंज से जमीन और मकान की दीवारें तक थर्रा जाती है ऐसे डीजे की आवाज से कई घरों में विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त ग्रामीण तथा हार्ड के मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से यह निर्णय लेकर एक और जहां इस ग्राम ने पूरे आष्टा विधानसभा क्षेत्र की सभी 144 पंचायतो तथा आष्टा नगर पालिका,जावर एवं कोठरी नगर परिषद को तो एक संदेश दिया ही है लेकिन पूरे सीहोर जिले को एक बड़ा संदेश इस छोटी सी ग्राम पंचायत ने लिए गए निर्णय से दिया है ।


क्या सीहोर जिले की अन्य पंचायतें व नगर एवं कस्बे इस छोटी सी पंचायत के लिए गए निर्णय से कुछ सीख लेंगे.? अब सभी के सामने ये एक बड़ा प्रश्न इस पंचायत ने खड़ा कर दिया है ।

क्या अन्य पंचायतें,नगर,कस्बे भी इसी तरह के कुछ बड़े ठोस निर्णय लेंगे । इस संबंध में आज एसडीएम नितिन टाले ने चर्चा की उन्होंने बताया कि आज ग्राम पंचायत जाफराबाद की सरपंच शांता देवी की ओर से लिखित में यह सूचना पत्र प्राप्त हुआ है कि


उनकी पंचायत में सर्वसम्मति यह निर्णय लिया है कि ग्राम में अब ना ही कोई शराब का विक्रय करेगा और ना ही ग्राम में किसी भी परिवार में कोई उत्सव या फंक्शन,कार्यक्रम होगा उसमें डीजे भी नहीं बजाएंगे ।


जो भी इस निर्णय का उल्लंघन करेगा उस पर पंचायत द्वारा 51 हजार का जुर्माना किया जायेगा । निश्चित रूप से ग्रामीणों द्वारा जो सर्वसम्मति से सभी के हित मे यह जो निर्णय लिया है । वो बहुत ही सराहनीय निर्णय है । तथा इस लिए गए निर्णय को अन्य पंचायत को भी संज्ञान में लेना चाहिए ।

























