आष्टा। रविवार 3 अगस्त को पुलिस ने जावर थाना क्षेत्र के इंदौर – भोपाल हाईवे पर अरनियागाजी जोड़ पर चौहान बस से यात्री को उतारते समय दुर्घटना का शिकार होकर खंती में पलटी खा गई थी।

बस की डिक्की में रखे सामान को निकालते समय पुलिस को बेग लेकर जा रहे युवक का बेग फट गया, जिसमें से कोई चमकीला सा पैकेट दिखाई दिया,वह बेग को छुपाकर ले जा रहा था, वह एक कार में बैठ गया।संदेह होने पर पुलिस ने हमराह को साथ में लेकर कार का पीछा कर दुर्घटना स्थल से थोड़ा सा आगे जाकर रोका।कार में आगे ड्रायवर सहित दो व्यक्ति बैठे हुए थे, तथा पीछे भी दो व्यक्ति।

पुलिस को उक्त बेग में 15 किलो 996 ग्राम गांजा कीमती 6 लाख 52 हजार रुपये का एवं एक हुंडई कार इओन एमपी 37 सी 4681 पुलिस ने जब्त की है ।पुलिस ने इस मामले में चारों को गिरफ्तार किया है। इन्हें जिला मुख्यालय के विशेष न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। देर रात तक प्रकरण दर्ज किया गया।

एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि रविवार को थाना जावर क्षेत्र के अरनियागाजी जोड़ पर दो बसों की दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में चौहान बस को पीछे से टक्कर लगने के कारण बस पलट गई थी, जिससे डिक्की जाम हो गई थी। क्रेन की सहायता से बस को सीधा कर डिक्की खोली गई।इसी दौरान तीन युवक डिक्की से सामान निकालकर एक ईयोन कार में रख रहे थे। पुलिस को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिस पर तत्काल कार की तलाशी ली गई। वाहन में चार युवक सवार थे और 7 बैग रखे गए थे। बैगों की तलाशी लेने पर उनमें टेप से पैक किए हुए कुल 9 पैकेट गांजा (वजन लगभग 16 किलो) बरामद किया जाकर अपराध क्रमांक 284/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार चारों आरोपी कुचबंदिया जाती के एवं सीहोर जिले के है जिनके नाम पीयूष पिता बीरू उम्र 19 वर्ष ,चंदन पिता सुनील कुचबंदिया, उम्र 22 वर्ष ,कुनाल पिता राजेश कुचबंदिया, उम्र 19 वर्ष, तीनों निवासी चांदवड़, थाना मंडी, जिला सीहोर एवं एक नाबालिग लड़का (नाम गोपनीय) है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया गया है और इंदौर से बस में सवार होकर इसे सीहोर क्षेत्र पहुंचाया जाना था।
“उपलब्ध मादक पदार्थ एवं वाहन का विवरण”

बरामद गांजा – 16 किलो लगभग कीमती करीबन 3 लाख 52 हजार रुपये एवं वाहन हुंडई ईयोन कार क्रमांक एमपी 37 सी 4681 कीमती करीबन 3 लाख रुपये।कुल मशरूका :कीमती करीबन 6 लाख 52 हजार रुपये बताया है।

जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने बताया कि थाना जावर पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है एवं अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।आरोपियों को सोमवार 4 अगस्त को सीहोर के न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हेतु निवेदन किया जाएगा।

इस मामले में एवं मिली बड़ी सफलता में निरीक्षक नीता देहरवाल,उपनिरीक्षक बाबूलाल मालवीय,प्रधान आरक्षक सुनिल वर्मा, जस्सूलाल, सीताराम, आरक्षक अनिल,बलराम,सुरेन्द्र, अमित, देवेंद्र,अरुण शर्मा, पवन, मनोज,महिला आरक्षक हीरामणी,सैनिक लाखनसिंह, बनेसिंह, राहुल, जगदीश की सराहनीय भूमिका रही ।
























