Spread the love

सीहोर । सोशल मीडिया पर सीहोर के मंडी क्षेत्र का एक वायरल हुए वीडियो ने बड़ी ओर कड़ी मेहनत से बनाई गई पूरे जिले की पुलिस की छबि को एक अदने से पुलिस कर्मी की हरकत से धक्का लगा है ।

वैसे वीडियो वायरल होते ही अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत ने अति गम्भीरता से लिया और उक्त मामले की जांच के लिये नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कर रिपोर्ट तलब की है ।

वायरल वीडियो में एक पुलिस कर्मी मंडी चोराहे पर एक गरीब शब्जी बिक्रेता जिसका नाम पुरषोत्तम कुशवाह है,से शराब पीने के लिये पैसों की मांग कर उसे परेशान करता नजर आ रहा है ।

जैसे ही पुलिस कर्मी की दादागिरी,उद्दंडता कैमरे में कैद होती पुलिस कर्मी को दिखी वो बाइक पर सवार हो कर रवाना होता नजर आ रहा है । लेकिन बन चुका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

शब्जी बिक्रेता का भी वीडियो सामने आया है पीड़ित पुरषोत्तम कुशवाह ने बताया की उक्त पुलिस वाला उससे शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर रहा था,कह रहा था,तनखा नही मिली है,अभी तो कुछ दिनों से वो रोजाना पैसे मांगने आ रहा है ।

घटना के बाद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एक प्रेस नोट जारी कर बताया की…
सोशल मीडिया के माध्यम से एक पुलिस आरक्षक का वीडियो संज्ञान में आया है । उक्त आरक्षक की पुष्टि ब्रह्मलाल धुर्वे के रूप में हुई है जो कि किसी थाने पर पदस्थ ना होकर रक्षित केंद्र में पदस्थ है ।

आरक्षक की पूर्व में भी गैर हाजरी व विभिन्न अन्य शिकायतें रही है । जिस पर पूर्व में भी ब्रह्म लाल धुर्वे को दंडित किया गया है । उक्त वीडियो संज्ञान में आने पर संपूर्ण वस्तु स्थिति की जांच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को निर्देशित किया गया है तदुपरांत आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!