Spread the love

आष्टा। वनक्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध कटाई की रोकथाम के लिये डी.एफ.ओ. अर्चना पटेल द्वारा नियमित रूप से मानसून गश्‍ती कार्य किये जाने हेतु निर्देश जारी किये,

जिसके पालन में नियमित गश्‍ती कार्य से सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । इसी कड़ी में बुधवार को वन विभाग की टीम को दो सफलता हासिल हुई है,

जिसमें रात्रि के समय में गश्ती दल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बीट रमपुरा के कक्ष क्रमांक पी 158 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध सागौन लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है । जिसके बाद टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहूॅच कर उक्त व्यक्ति की घेराबंदी का प्रयास किया ।

परंतु वन विभाग की टीम को देखकर उक्त व्यक्ति मोटरसायकिल एवं सागौन लकड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया। रेंजर नवनीत झॉ द्वारा बताया गया कि मौके से सागौन

इमारती 10 नग 0.327 घ.मी. एवं एक मोटरसायकिल एमपी37 AK 9414 को जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42707/04 दिनांक 16.07.2025 पंजीबद्ध किया गया है ।

जप्त वाहन एवं वनोपज का अनुमानित कीमत 30 हजार से अधिक है। इसी प्रकार वन विभाग की टीम को बुधवार दिन में गश्‍ती के दौरान दूसरी सफलता प्राप्त हुई ।

जब मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर ग्राम गुराड़िया वाज्यात्य में आरोपी शिवनारायण आ0 अनोखीलाल निवासी ग्राम गुराड़िया वाज्यात्य को अवैध सागौन की लकड़ी को चरपट बनाने समय विभाग द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

रेंजर नवनीत झॉ द्वारा बताया गया कि मौके से आरोपी के पास से सागौन इमारती 24 नग 0.418 घ.मी. लकड़ी को जप्त कर अरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42207/20 दिनांक 16.07.2025 पंजीबद्ध किया गया, जप्त वनोपज की अनुमानित कीमत 20 हजार आंकी गयी है।

वन विभाग को मिली इस सफलता मुख्य रूप से परिक्षेत्र सहायक रोलागांव कुमेर सिंह चैहान, डिप्टी रेंजर शैलेश कुमार सिंह, वनरक्षक कपिल यादव, बहादुर सिंह ठाकुर,

स्थायीकर्मी कैलाश वर्मा, समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल, सुरक्षा श्रमिक मुकेश, शेर सिंह, सईद खां, शरीफ खां, धन सिंह, अरूण आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!