
सीहोर । वर्षा ऋतु में होने वाली जलजनित बीमारियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और दूषित जल से होने वाले रोगों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ अपनाएँ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्ध जल का उपयोग करने एवं जलजनित रोगों से सुरक्षा के लिए सलाह दी गई है। दूषित पानी के सेवन से उल्टी-दस्त, पेचिश, हैजा, पीलिया और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियाँ होने की संभावना बढ़ जाती है।


एडवाइजरी में कहा गया है कि रोगों से बचने के लिए सावधानियाँ और सुरक्षा उपाय अपनाकर स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित करें। स्वास्थ्य विभाग एडवाइजरी में कहा है कि खानपान के लिए सदैव स्वच्छ एवं सुरक्षित उबला अथवा

फिल्टर जल का ही प्रयोग करें। यदि पानी की शुद्धता संदिग्ध हो, तो उसे पहले उबालें, साफ कपड़े से छानें अथवा क्लोरीन की गोली डालें और कम से कम एक घंटे के बाद उसका सेवन करें।

खाना बनाने, परोसने और खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथों को साबुन और स्वच्छ पानी से अच्छी तरह धोना अत्यंत आवश्यक है। यह सरल आदत कई रोगों से बचाव में सहायक होती है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सदैव ताजा पका हुआ भोजन एवं स्वच्छ खाद्य वस्तुओं का ही सेवन करें।

अधिक समय पहले बना हुआ यात्री बासी भोजन न खाएं। भोजन एवं खाद्य सामग्री को पूरी तरह ढंककर रखें जिससे उन्हें मक्खियों, धूल अथवा अन्य गंदगी से दूषित होने से बचाया जा सके।


बाजार में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों, कटे हुए फलों और ठंडे पेयों का सेवन न करें ये अक्सर संक्रमण के वाहक होते हैं। फल एवं सब्जियाँ स्वच्छ पानी से धोने के बाद ही

उपयोग में लाएं और उन्हें काटने के लिये स्वच्छ, ढंका हुआ चाकू प्रयोग करें। शौचालय को सदैव स्वच्छ रखें और घर एवं आस-पास के वातावरण की सफाई पर विशेष ध्यान दें।


“श्रीमति कांता जैन को दी श्रद्धांजलि”
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर महामंत्री पवन जैन एवम रमेश कुमार राजेश कुमार मनोज कुमार की माताजी,मिश्रीलाल जैन की धर्म पत्नी श्रीमती कांता जैन का उठावना एवम तेरहवीं कार्यक्रम सीहोर के
सुंदर गार्डन में सम्पन्न हुआ ।


जिसमें सीहोर विधायक सुदेश राय,आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,पूर्व विधायक रमेश सक्सेना,रघुनाथसिंह मालवीय,शैलेन्द्र पटेल,
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू गुजराती, वीरेंद्र अजमेरा भोपाल,सोनू गुणवान, राधेश्याम कासन्या, गजराज सिंह मेवाड़ा, धनरूपमल जैन,गोपी सेठी,


सुशील संचेती ललित जैन,देवचंद्र जैन, संजय जैन आष्टा,सुदीप प्रजापति, रमाकांत समाधिया,अशोक सिसौदिया, सुरेंद्र राठौर,मंत्री कैलाश कुशवाह, बंटी राठौर, विमल जैन, रमेश आदिनाथ, वासु जैन, डाॅ. जैनपाल जैन, डाॅ. बीसी जैन, डाॅ. पंकज जैन, डॉ.सुनील जैन, अमोध जैन, आनंद जैन, कोमल जैन , महिपाल जैन, दीपक जैन कस्वा,नीरज जैन, प्रवीण जैन,, संतोष जैन आदि द्वारा माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

“जिले में पिछले 24 घंटे मे 31.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज”

जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 31.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 5.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 7.0, आष्टा में 18.0, जावर में 65.0, इछावर में 16.0, भैरूंदा में 66.0, बुधनी में 38.7, रेहटी में 35.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
