
सीहोर । सीहोर जिले के रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के 04 सदस्य ग्राम सुरई के पास झोलियापुर में सोलवी नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए ।

एक पुत्र को तुरंत निकाल लिया गया, माता-पिता और एक पुत्र को खोजने में प्रशासन की रेस्क्यू टीम रात होने तक खोज में लगी रही । अंधेरा रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधक बनने पर अब सूर्य उदय के साथ फिर से बहे तीनो सदस्यो की खोज में रेस्क्यू टीम जुटेगी । घटना के बाद पूरा स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुचा । वही कलेक्टर बालागुरू के. रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी लेते रहे हैं।

प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि उक्त परिवार के चारो सदस्य पिकनिक मनानें के लिए झोलियापुर पहुंचा था। झोलियापुरा में बहने वाली स्थानीय सोलवी नदी के तेज बहाव में बह गये जिसमे एक को तत्काल बचा लिया गया ।
घटना की सूचना मिलते ही
बुधनी एसडीएम श्री डीएस तोमर तथा एसडीओपी पुलिस मौके पर पहुचे ओर रेस्क्यू टीम, मोटरबोर्ड एवं लाइट की व्यवस्था के साथ परिवार के तीन सदस्यों को खोजने में टीम जुटी रही ।

इसके साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है कि यदि इस संबंध कोई भी सूचना या जनकारी मिले तो रेस्क्यू टीम, प्रशासन या संबंधित थानों में तुरंत सूचना दें। तेज बहाव में बहने वालों में 40 वर्षीय अताउर रहमान, 35 वर्षीय श्रीमती रफत और उनका ढ़ाई वर्षीय पुत्र ओरान शामिल है, जिन्हें खोजने की कार्रवाई रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही लेकिन अंधेरा होने से उक्त रेस्क्यू अब प्रातः सूर्योदय के बाद पुनः शुरू किया जायेगा ।
“रेस्क्यू टीम द्वारा सुबह होते ही फिर शुरू करेगी सोलवी नदी बहे परिवार को तलाशने की कार्रवाई”

रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के 03 सदस्य ग्राम सुरई के पास झोलियापुर में सोलवी नदी में पानी के तेज बहाव में बहे । रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को परिवार के सदस्यों को खोजने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम को आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए सुबह पुन: रेस्क्यू की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
