
सीहोर । कलेक्टर बालागुरू के.,के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं मंडी की टीम द्वारा भैरूंदा तहसील के ग्राम श्यामपुर में अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाया जा रहा लगभग 900 बोरी मूंग आज जब्त किया गया।


भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि हरदा जिले से अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ट्रक में भरकर व्यापारी का यह मूंग सीहोर जिले में लाया जा रहा था । एसडीएम रघुवंशी ने बताया कि उक्त मूंग श्यामपुर के व्यापारी के यहा लाया गया था । जिसे जप्त कर लिया है ।


जिसे जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बालागुरू के.ने सभी अधिकारियों को जिले में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अवैध रूप से अन्य जिलों तथा जिले के व्यापारियों से लाए जाने वाले मूंग को जब्त करने और संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।



उन्होंने निर्देश दिए है इसकी रोकथाम के लिए चेकिंग की कार्यवाही की जाए,ताकि अन्य जिलों तथा जिले के व्यापारियों का मूंग समर्थन मूल्य पर विक्रय न हो सके। अब इस मामले की तह में जाने की जरूरत है की ये मूंग जिस व्यापारी का है उसका इस कार्य के पीछे आशीर्वाददाता आखिर कौन है ।


वही क्या इस मामले में स्थानीय कोई अधिकारी या कर्मी की मिली भगत भी हो सकती है क्योंकि अकेले व्यापारी की इतनी हिम्मत नही हो सकती है की वो इस अवैध कार्य को बिना किसी के आशीर्वाद से कर सके ।


आखिर वो आशीर्वाददाता कौन, जरूर कलेक्टर सीहोर खोज निकालेंगे ऐसी उम्मीद है..! उक्त मूंग बिकने श्यामपुर ही क्यों आ रहा था ये भी बड़ा प्रश्न तो है..? भैरूंदा एसडीएम की ये निश्चित बड़ी ओर शानदार कार्यवाही है।

