Spread the love

जनसुनवाई में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यालय में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे। स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है ।

आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है ।

आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में आये ग्रामीणों ने जन सुनवाई में


प्रधानमंत्री आवास (कुटी) सर्वे उपरांत भी राशि नहीं प्राप्त होने,
ग्राम पगारिया हाट में मांगलिक भवन निर्माण, शराब दुकान बंद कराने, पार्वती नदी पर पुल निर्माण कराने,
श्यामपुर टप्पा में खाती समाज धर्मशाला टीनशेड निर्माण कराने,
ग्राम बिसूखेड़ी में खाद्य वितरण की दुकान खुलवाने,शस्त्र लायसेंस प्रदाय कराने,नगर पालिका परिषद आष्टा, कोठरी के अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास के निर्माण हेतु दूसरा अवसर प्रदान कराने,मोलूखेड़ी मांगलिक भवन निर्माण,तीन पहिया वाहन बेट्रीयुक्त प्रदाय कराने,अतिक्रमण हटवाने,
33 के.व्ही. विद्युत लाईन का स्थान परिर्वतन कराने,नैत्रों का आपरेशन कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

“हर्ष और उल्लास के साथ मनाया श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव”

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आष्टा में सृष्टि के रचयिता, देव शिल्पी, भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया! सुबह 7:00 बजे से ही श्री विश्वकर्मा राधा कृष्ण मंदिर आष्टा में भक्तों की भीड़ लगी रही, सर्वप्रथम मंदिर में भगवान श्री विश्वकर्मा जी का हवन के साथ पूजन किया, फिर महा आरती की गई ।

इसके बाद आष्टा के विभिन्न मार्गो से भगवान के रथ के साथ विशाल वाहन रैली निकाली गई।जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने विशेषतः युवा संगठन व युवा वाहिनी कि सभी बालिकाओ का योगदान रहा! वाहन रैली बुधवारा मंदिर आष्टा से, आष्टा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई जावर पहुंची ।जावर में भी वाहन रैली निकाली गई जिसका, एकांतेश्वर महादेव मंदिर,बादा गुराडिया जोड़,विश्वकर्मा धर्मशाला जावर पर समापन हुआ।वाहन रैली का हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष, कालू भट्ट आष्टा एवं बिजेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष जावर, एवं कई समितियों ने स्वागत किया।

धर्मशाला स्थल जावर जोड़ पर स्वागत समारोह एवं भंडारे के साथ महोत्सव का समापन हुआ।महोत्सव में समाज के अनेको वरिष्ठ लोग उपस्थिति रहे इनमें समाज अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल,पूर्व समाज अध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा,पिछड़ा वर्ग महापंचायत मप्र के प्रदेश मंत्री मदनलाल विश्वकर्मा जावर, उपाध्यक्ष संजय जी मालवीया, पूर्व उपाध्यक्ष रमेश जी कारपेंटर, ज.से. समिति अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, धर्मशाला अध्यक्ष कृष्णपाल विश्वकर्मा, उत्सव समिति अध्यक्ष,ओमप्रकाश विश्वकर्मा, युवा संगठन अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, हरिओम विश्वकर्मा, महासचिव -वेद प्रकाश पिपलोदिया, कोषाध्यक्ष मांगीलाल मंडोरिया, उपाध्यक्ष बिजेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम,

वर्तमान दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष अलीपुर रेवाराम विश्वकर्मा, विश्वकर्मा, महामंत्री श्याम सिलोदिया, मानस मंडल अध्यक्ष शिव श्री वादी, उपाध्यक्ष, राहुल विश्वकर्मा, मिडिया प्रभारी रवि विश्वकर्मा आदि अनेक गणमान्य समाज जन महोत्सव उपस्थिति रहे! आज हीं उत्सव समिति के नवीन अध्यक्ष के रूप में मेहरवान सिंह विश्वकर्मा ( लोरास ) का सर्व सहमति से चयन किया! जिनका हार, माला एवं साफा बाँथ कर उनका स्वागत किया

“नपा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
मोदी जी के प्रयासों से भारत एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है – रायसिंह मेवाड़ा”

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश, प्रदेश सहित नगर में अनेक आयोजन किए गए। इसी कड़ी में नगरपालिका ने भी शासन के निर्देशानुसार नगर के प्राकृतिक जलस्त्रोत पार्वती नदी, कमल खेड़ापति तालाब, काला तालाब पर सेवा पखवाड़ा शुभारंभ कर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सहित पार्षदगण एवं नपा के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गई।


नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की आत्मीय बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वाेपरि रखने वाले, विश्व मंच पर भारत को नई पहचान देने वाले, हर भारतीय के विश्वास और आत्मबल के प्रतीक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर नगर में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया है जो 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास को साकार करते हुए देश की 140 करोड़ जनता को विश्वास है कि श्री मोदी जी के प्रयासों से भारत एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार सेवा सप्ताह पखवाड़ा आयोजित किया गया है जो 2 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा, जिसके तहत नगर के जलस्त्रोतों का संरक्षण एवं साफ-सफाई की जाएगी।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षदगण रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, तेजसिंह राठौर, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट सहित नपा के तकनीकी एवं स्वच्छता अमले की टीम मौजूद थी।

“आष्टा सिविल अस्पताल में आई.सी.यू. शुरू करने की मांग,बलजीतसिंह चौहान ने लिखा पत्र”

प्रदेश मंत्री बलजीतसिंह चौहान ने उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र आष्टा तहसील के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री बलजीत सिंह चौहान ने उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के नाम पत्र लिखा है।
पत्र में प्रदेश मंत्री ने मांग की है कि आष्टा स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में पिछले सात वर्षों से बंद पड़े आई.सी.यू. को तत्काल शुरू कराया जाए और अस्पताल में अन्य मूलभूत सुविधाएँ भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं।

अपने पत्र में चौहान ने उल्लेख किया कि हाल ही में अस्पताल दौरे के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने शिकायत की कि आई.सी.यू. बंद रहने से गंभीर मरीजों को उचित उपचार नहीं मिल पाता, जिससे उन्हें मजबूरन भोपाल अथवा इंदौर रेफर करना पड़ता है। इससे मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है और कई बार समय पर इलाज न मिलने से जनहानि जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। प्रदेश मंत्री ने कहा कि आष्टा तहसील और आसपास के हजारों नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आई.सी.यू. सुविधा व अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का तत्काल प्रारंभ होना अति आवश्यक है। उन्होंने सरकार से शीघ्र कार्रवाई कर जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

“बाहरी व्यक्तियों द्वारा विद्युत पोलों व लाइनों पर कार्य करना प्रतिबंध,दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी”

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि विद्युत अधिनियम 2003 के प्रावधान के अनुसार बिजली कार्मिकों के अलावा बाहरी व्यक्तियों का बिजली के खंबों पर चढ़ना और लाइन पर कार्य करना निषिद्ध है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकृत कार्मिक को ही नियमानुसार सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए बिजली खंबों पर चढ़ कर सुधार कार्य करने का अधिकार प्राप्त है। बिजली कार्मिकों के अतिरिक्त अन्य कोई बाहरी व्यक्ति बिजली खंबों पर चढ़ कर सुधार कार्य न करे।

बाहरी व्यक्ति द्वारा विद्युत खंबे में चढ़ने से यदि कोई भी विद्युत दुर्घटना होती है, तो उस दुर्घटना के लिए वह व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा एवं किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति के लिये मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का दायित्व नहीं होगा। कंपनी ने कहा है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अनाधिकृत रूप से बिजली के खंबों पर चढ़कर विद्युत लाइन में सुधार कार्य करते हुए पाया जाता है या ऐसी जानकारी प्राप्त होती है, तो तत्काल प्रभाव से उस व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!