आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी द्वारा डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें पार्टी अध्यक्ष कमलसिंह चैहान ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनो को आडे हाथ लेते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की किमत स्थिर होने के बाद लगभग 60 से 66 डालर प्रति बेरल भी केन्द्र सरकार द्वारा एक्साईड डयूटी लगभग 33 रू. प्रति लीटर लिया जा रहा है। इसी प्रकार डीजल पर लगभग 32 रू. प्रति लीटर एक्साईड डयूटी अर्थात केन्द्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की मूल किमतो से ज्यादा टेक्स लिया जा रहा है।
जिससे देश की जनता एवं गरिब मजदुर किसान सभी को भारी नुकसान हो रहा है।
डीजल पेट्रोल की बढती हुई किमत से उद्योगपति एवं पूंजीपतियों के खजाना भरने का काम सरकार कर रही है। यह हमारी पार्टी महामहिम राष्ट्रपति महोदय दिल्ली से यह मांग की जाती है कि डीजल पेट्रोल एवं रसाई गैस की महंगाई कम हो। जिससे देश के किसान गरीब मजदुर को अपने परिवार को चलाने में आसानी हो सके। इसके बाद रैली के रूप में कार्यकर्ता नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार आष्टा को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जगदीश द्रविड, बलराम परमार, रमेश विश्वकर्मा, मोतीसिंह मोलुखेडी, मानसिंह भाटी, विक्रमं सिंह, रूपसिंह गोरिया, कृपालसिंह तोमर, राजेश चैहान, रामसिंह राया एवं अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बंशीलाल बाम्बे कार्यालय प्रभारी ने किया।