Spread the love

आष्टा । लम्बे समय से नगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर,यातायात प्रभारी की उदासीनता से नगर में लगातार व्यवस्थाए अव्यवस्थाओ में बदलती जा रही थी । लापरवाह वाहन मालिकों ने इसका फायदा उठाते हुए व्यस्त अस्पताल मार्ग परदेशी पूरा क्षेत्र में इन नया अवैध पार्किंग स्थल विकसित कर लिया ।

इस क्षेत्र के नागरिको,व्यापारियों की पीड़ा को कल आष्टा हैडलाइन ने उठाया जिसे एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने तत्काल अति गम्भीरता से लिया उनके निर्देश पर यातायात प्रभारी साबल के परदेशीपुरा पहुचे तो लाइन से मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े पाये गये। यातायात पुलिस ने इन सभी पर चालानी कार्यवाही कर मुख्य मार्ग पर पार्किंग किये वाहनों को हटवाया।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार
दिनांक 27.11.2024 भीडभाड वाले एवं व्यस्त एवं सकरे रास्तो पर यातायात सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर

के मार्गदर्शन मे एवं निरी.रविन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आष्टा ट्रॉफिक पुलिस द्वारा शहर के व्यस्त मार्ग कन्नौद रोड, हाट-बाजार, भोपाल एवं सिविल अस्पताल के आसपास अस्त-व्यस्त बेतरतीब व नो पार्किंग में खडे वाहनों को हटवाया गया एवं चालानी कार्यवाही करते हुये समन शुल्क भी वसुला गया ।

उक्त कार्यवाही में कुल 18 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 9,000/- समन शुल्क वसूला गया । कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।


कार्यवाही करने वाली टीमः-उनि ललित गुप्ता यातायात प्रभारी आष्टा,सउनि. जितेन्द्र सोनी, ,प्र.आर. चंदर सिंह आर.हिम्मतसिंह यातायात बल आष्टा आदि शामिल थे

error: Content is protected !!