आष्टा। स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन एपीएल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में नगरपालिका-11 एवं पत्रकार-11 के बीच मेत्री मैंच खेला गया ।
जिसमें नगरपालिका इलेवन के कप्तान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं पत्रकार इलेवन के कप्तान संजय जोशी मैदान पर पहुंचे और पत्रकार इलेवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका नगरपालिका इलेवन को दिया।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने साथी खिलाड़ी के साथ मैच की शुरूआत करते हुए 14 गेंद पर 27 रन की आक्रमक पारी खेली, नपा उपयंत्री अनिल धुर्वे ने 24 रन बनाए, मोहम्मद अनस ने 22 रन के सहयोग से नगरपालिका इलेवन ने 10 ओवर के मैच में 112 रन बनाए।
दूसरी पारी की शुरूआत करते हुए पत्रकार इलेवन के उपकप्तान कमल पांचाल द्वारा आकर्षक शाॅट खेलते हुए अपनी टीम को आगे पहुंचाया, किंतु बीच में ही कैच आउट होकर पवेलियन की राह पकड़ ली। बस फिर क्या था नगरपालिका की टीम पत्रकारों की टीम पर ऐसी भारी पड़ी की पारी संभालते-संभालते एक के बाद एक आउट होते गए और मात्र 38 रन पर ही पत्रकारों की टीम धराशाई हो गई।
जिस प्रकार राजनीति के क्षैत्र में अपनी कार्यशैली को अपनाते हुए निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहने वाले नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा पूर्व खिलाड़ी भलेही हो गए, किंतु जिस प्रकार बीच मैदान पर आकर्षक व आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी की उसे देखते हुए मैदान पर बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकगण कहने लगे कि खिलाड़ी की उम्र कभी नही बढ़ती।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की कप्तानी में नगरपालिका ने बड़े अंतर से पत्रकार इलेवन को हराते हुए तेज-तर्रार 27 रनों की पारी खेलते हुए 03 विकेट भी अपने नाम किए। श्री मेवाड़ा के आॅल राउंडर प्रदर्शन के चलते उन्हें मेन आॅफ द मैच के पुरूस्कार से नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को पुरूस्कृत किया गया।