आष्टा ।आष्टा सीहोर मार्ग पर आष्टा से लगभग 5 किलोमीटर दूर इंदौर भोपाल हाईवे पर दिलीप के ढाबे के पास पलिया में एक डंपर जो चुरी से भरा हुआ था, पलट गया है । खबर है कि चुरी से भरे डंपर के पलटने में कुछ लोगों के बीच हो रहा विवाद को सुलझाने पहुंचे लोगों के इस पलटे डंपर में दबने की भी खबर है ।
डंपर के नीचे कौन और कितने लोग दबे हैं इसकी अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं है । जितने लोग उतनी ही बाते सामने आ रही है। कुछ का कहना है डंपर में कोई बाइक सवार दबे है कोई संख्या एक ओर कोई दो बता रहे है। घटना के बाद से ही सूचना मिलते ही कई जेसीबी मौके पर पहुंची है तथा उन जेसीबी से पलटे हुए डंपर को उठाने की कोशिश की जा रही है । ताकि दबे हुए लोगों को निकाला जा सके । मौके पर उक्त घटना के बाद काफी भीड़ जमा हो गई है ।
इस डंपर के पलटने के पीछे क्या कारण है इन कारणों पर भी पुलिस को जांच करना चाहिए । पूरे इंदौर भोपाल हाईवे पर जितने भी ढाबे हैं उन सब ढाबों के सामने जो ट्रक खड़े रहते हैं। खास कर रात्रि में उन खड़े होने वाले ट्रकों के कारण भी अक्सर इस तरह की घटना दुर्घटना होती रहती है । पुलिस हाईवे पर घूमती जरूर है लेकिन कभी ऐसा देखा और ना सुना गया कि ढाबों के सामने जो ट्रक आव्यवस्तिथ रूप से आधे रोड पर आधे ढाबे के सामने खड़े रहते हैं ।
उन्हें हटाने के लिए कभी उन्होंने कोई तकलीफ की हो । इस घटना के बाद इंदौर भोपाल हाईवे पर जितने भी ढाबे है उन ढाबों पर ट्रकों के खड़े होने की एक सीमा चिन्हित होना चाहिए ताकि पूरा रोड क्लियर रहे और इस तरह की अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके । इसके लिए सीहोर पुलिस को सभी थाना पुलिस को रात्रि में एक औचक चेकिंग अभियान चलाना होगा.?