Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009
IMG-20241113-WA0101
IMG-20241114-WA0058
IMG-20241114-WA0059
IMG-20241114-WA0027
IMG-20241114-WA0065
IMG-20240419-WA0041
IMG-20240229-WA0038
IMG-20240207-WA0069
FB_IMG_1728566970107
IMG-20241028-WA0006

“शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस”

डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति के योगदान को स्मरण करते हुए आज दिनांक 26 नवम्बर को शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. पुष्पलता मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।

राजनीति विज्ञान की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बेला सुराणा द्वारा संविधान का महत्व बताते हुए उद्बोधन में बताया गया कि यह कोई आम दिवस नहीं है, यह हर भारतीय के अस्तित्व का आधार संजोए है, क्योंकि यह वही दिवस है जब भारत की आत्मा की रूपरेखा अर्थात हमारा संविधान अस्तित्व में आया था, उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय संविधान न केवल नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता और न्याय हेतु अधिकार प्रदान करता है अपितु नागरिकों हेतु कर्तव्य भी निर्धारित करता है।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री वैशाली रामटेके द्वारा किया गया एवं विद्यार्थियों को दीक्षा प्लेटफॉर्म पर भारत सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा साझा किए गए मॉड्यूल तथा पीएम-ई-विद्या प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो की जानकारी दी। डॉ. अमिला पटेल द्वारा संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को प्रस्तावना वाचन करते हुए अधिक से अधिक वीडियो constitution75.com पर अपलोड करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ.अबेका खरे, डॉ.दीपेश पाठक, डॉ.ललिता राय, डॉ.बेला सुराणा, डॉ. मेघा जैन, डॉ.अमिला पटेल, डॉ.रचना श्रीवास्तव, डॉ.कृपाल विश्वकर्मा, राजेश्वर भूतिया, श्मुकेश परमार, जगदीश नागले, श्सुरेन्द्र यादव, सुश्री निरंजना ढोटे, सुश्री शिवानी मालवीय सहित समस्त स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

“आज का दिन हम सब भारतीयों के लिये गर्व का दिन है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक आष्टा
भाजपा ने मनाया संविधान दिवस”

आष्टा । आज का दिन हम सब भारतीयों के लिए गर्व और प्रसन्नता का दिन है। इस वर्ष संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसके चलते यह वर्ष और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इस महत्व को देखते हुए इस वर्ष को “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” अभियान के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। उक्त उदगार विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संविधान दिवस पर कन्नौद रोड पर स्तिथ बाबा साहब भीमराव जी अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहे। उन्होंने कहा की संविधान को देश के हर नागरिक ने अंगीकार किया है । इसलिए संविधान के वास्तविक संरक्षक हम भारत के लोग ही हैं। संविधान जहां एक और नागरिकों को सशक्त करता है, वहीं दूसरी ओर नागरिक भी अपने आचरण और व्यवहार से संविधान का संवर्द्धन और संरक्षण करते हैं। संविधान किसी एक का नहीं बल्कि सभी का संरक्षक है।

इसलिए उसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है। देश के हर वर्ग समुदाय और नागरिक का अपने अधिकारों और कर्तव्यों के अनुपालन के लिए सजग और सक्रिय रहना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि देश का प्रत्येक नागरिक समर्पित भाव से संविधान के उद्देश्यों और महत्व को समझे और समुचित पालन के द्वारा संविधान के प्रति अपने सम्मान का प्रदर्शन करे। श्री इंजीनियर ने कहा की हम सब का दायित्व है कि संविधान के अनुसार जाति, धर्म, लिंग,भाषा इत्यादि के आधार पर भेदभाव बिना एक सशक्त और समावेशी समाज बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।

जरूरी है कि संविधान निर्माताओं द्वारा स्वतंत्र लोकतांत्रिक और आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण के लिए किए गए लंबे संघर्ष और त्याग के बारे में भावी पीढ़ी को परिचित कराया जाए। उपस्तिथ सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

“संविधान दिवस पर नपा ने किया 155 हितग्राहियो को लाभान्वित
संविधान से बना भारत एक मजबूत लोकतान्त्रिक देश – रायसिंह मेवाड़ा”

भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर नगरपालिका के सभाकक्ष मे नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य मे पात्र हितग्राहियो को विभिन्न जानकल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र सहित अन्य लाभो से लाभान्वित किया । कार्यक्रम मे नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, पार्षद रवि शर्मा, डॉ सलीम खान विशेष रूप से उपस्थित थे । नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बड़ी संख्या मे उपस्थित मातृशक्तियों को संविधान दिवस की बधाई शुभकामनायें देते हुवे कहा कि भारत को लोकतांत्रिक देश हमारे संविधान ने बनाया है। यह कोई मामूली दस्तावेज नहीं है बल्कि यह भारत की अखंडता और एकता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि भारत का संविधान एक ऐसा दस्तावेज है, जिसने भारत को एक लोकतांत्रिक देश बनाया है। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो हमारी विविधता को स्वीकार करता है और सभी नागरिकों को समानता का अधिकार देता है।

कार्यक्रम कि रूपरेखा बनाने वाले सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर लगभग 150 से अधिक हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिलाया गया है । जिसमे स्वरोजगार ऋण प्रकरण के 12 हितग्राहियो को 2-2 लाख रूपये के ऋण प्राप्त हुवे, वही 10 स्वसहायता समूह की महिला सदस्यो को लगभग 25 लाख से अधिक की ऋण राशि से लाभान्वित किया. इसी प्रकार 8 हितग्राहियो को राशन पर्ची, पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15 हितग्राहियो को 10 हजार रूपये का ऋण, 12 हितग्राहियो को 20 हजार का ऋण एवं 6 हितग्राहियो को 50 हजार रूपये का ऋण लाभ से लाभ दिलाया गया है. इन सभी मे सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही ।

“लक्ष्य निर्धारण से मिलती है कामयाबीः विधायक गोपालसिंह इंजीनियर
शासकीय शहीद भगतसिंह कॉलेज मे आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह”

मंगलवार को शहीद भगतसिंह शासकीय महाविधालय मे भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छः दिवस तक आयोजित हुई प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महाविधालय के केमेस्ट्री हॉल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर व विशिष्ट अतिथि कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नीलेश खंडेलवाल अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री रुपेश राठौर, जनभगीदारी सदस्य बसंत पाठक, कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

एनसीसी केडेट्स द्वारा मार्चपास्ट कर अतिथियों की अगवानी की। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. दीपेश पाठक द्वारा संचालन करते हुए कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला और भारतीय वेदों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखें। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए, तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए 25 वर्ष तक किसी न किसी रूप मे हम विद्या अर्जन करते है।समर्पित भाव से परिश्रम करे तो लक्ष्य जरूर प्राप्त कर सकते है। धैर्य व साहस के बल पर हम सफला को निश्चित कर सकते है। भारत विश्व गुरु रहा है विश्व गुरु का अर्थ है जो सम्पूर्ण भूमंडल को ज्ञान संस्कृति के माध्यम से श्रेष्ठतम बनने के लिए मदद करता है।

भारत हमेशा सबकी मदद के लिए मददगार रहा जो इस लिए वो विश्व गुरु है विधायक जी कहा नालंदा काशी उज्जैन तक्षशिला भारतीय शिक्षण संस्थान रहे हैं जिन्होंने भारतीय ज्ञान और परंपरा को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टरमोहन यादव भारतीय ज्ञान परंपरा को युवाओं तक पहुंचाने के लिए एक संकल्प को लेकर आगे बड़े हैं इससे भारतीय युवाओं को अपनी परंपरा सभ्यता से परिचित होने का और अपने का मौका मिलेगा ।

कार्यक्रम में विधायक जी द्वारा छात्र मुनि का गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकगीत के उत्कर्ष प्रदर्शन को देखकर मोनिका गोस्वामी और उनकी पूरी टीम को 5 हजार की राशि देकर सम्मानित किया और उन्होंने महाविद्यालय विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने कहा कि हमारी भावना वासुदेव कुटुंब की है हम पूरी पृथ्वी को अपना परिवार मानते हैं ।

भारतीय संस्कृति ने विश्व को चलने का मार्गदर्शन किया है यह कभी खत्म नहीं हो सकती हम विश्व के मार्गदर्शक हैं भारतीय ज्ञान परंपरा को नवीन शिक्षा नीति 2020 में शामिल करने से हमारे युवा भारतीय संस्कृति और सभ्यता से परिचित होंगे और अपने जीवन को उसी समान बनाने का प्रयास करेंगे डॉ. मिश्रा ने महाविद्यालय के लिए एक मांग पत्र विधायक जी को समर्पित किया। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नीलेश खंडेलवाल ने सभी विजेता छात्रो को शुभकामनाएं देकर कहा कि प्रतियोगिताओ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे प्रतिभा में निखार आता है।


भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कृतिक जोशी, द्वितीय स्थान कन्हैया बैरागी, तृतीय स्थान आरती पांचल ने प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम शिवानी, द्वितीय कृतिक जोशी, तृतीय कन्हैया बैरागी रहे, पोस्टर निर्माण मे प्रथम प्रियंका वर्मा, द्वितीय मुस्कान, तृतीय शिवकन्या राठौर रही लोकनृत्य मे प्रथम सलोनी गहरवाल, द्वितीय सुष्मिता सोलंकी, तृतीय मोनिका पेरवाल रही लोकगीत मे प्रथम मोनिका गोस्वामी, द्वितीय कृतिक जोशी, तृतीय सोनम मालवीय रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम कन्हैया बैरागी, द्वितीय रोशनी, तृतीय संजू ने प्राप्त कर पुरुस्कृत हुएँ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपेश पाठक एवं आभार सुश्री वैशाली रामटेके द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ एवं अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!