Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009
IMG-20241113-WA0101
IMG-20241114-WA0058
IMG-20241114-WA0059
IMG-20241114-WA0027
IMG-20241114-WA0065
IMG-20240419-WA0041
IMG-20240229-WA0038
IMG-20240207-WA0069
FB_IMG_1728566970107
IMG-20241028-WA0006

70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के बनाएं जाएं आयुष्मान कार्ड – कलेक्टर श्री सिंह
स्वास्थ विभाग के कार्यो की हुई समीक्षा

सीहोर/आष्टा । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सभी ब्लाक के बीएमओ से आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने श्यामपुर ब्लॉक में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया का कार्य संतोषजनक नही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएचओं को श्यामपुर बीएमओं का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएमओं को

आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के तथा 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी लैपटॉप साथ लेकर घर-घर सर्वे करें एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के जिन वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नही बनें हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमएचओं को निर्देश दिए कि जिन बीएमओं का कन्वर्जन रेट 80 प्रतिशत से कम है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएं।


इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा एनक्वास सर्टिफिकेशन, आईएचआईपी इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लेटफार्म, राष्ट्रीय टीबी एलीमिनेशन प्रोग्राम अन्तगर्त सैंपल टेस्टिंग एवं डीचीटी निश्चय पोषण योजना, नेशनल लेप्रोसी इरेडिकेशन प्रोग्राम, नेशनल वेक्टर बान्ड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीडीसीपी मलेरिया), परिवार कल्याण अन्तर्गत महिला पुरूष नसबंदी पीपीआईयूसीडी अन्तरा इंजेक्शन एवं आंग्ल पिल्स की कार्य,

मेटरनल एवं चाईल्ड हेल्थ अन्तर्गत एएनसी रजिस्ट्रेशन सम्पूर्ण टीकाकरण यूवीन रजिस्ट्रेशन, एसएनसीयू सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट एवं एनआरसी न्यूट्रीशन रिहैबिलिटेशन सेन्टर, आरबीएसके अंतर्गत बच्चों की श्रवण इंप्लीमेंट एवं हृदय सर्जरी, एनसीडी आभा लिंक तथा संजीवनी क्लीनिक की स्टाफ एव अद्यतन प्रगति के संबंध में 01 अप्रैल 2024 से किए गए कार्यों एवं बैकलाग की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह सीएमएचओं को निर्देश दिए कि टीवी के जिन मरीजों के बैंक खाते किसी कारण बंद है, उन खातों को 07 दिवसों के भीतर चालू कराकर खातों में सहायता राशि डलवाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विलंब से पहुंचने पर सीहोर नगर पालिका सीएमओ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओं श्री सुधीर कुमार डेहरिया, सभी बीएमओ सहित निजी अस्पतालों के अस्पताल प्रमुख उपस्थित रहे।

“आगामी दो दिवसों में लगेंगी 2638 मेट्रिक टन यूरिया की रैक”

आगामी दो दिवसों में सीहोर रैक पॉइन्ट पर 2638 मीट्रिक टन मात्रा की दो यूरिया की रैक लग जाएंगी। रैक से किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध हो सकेगा। जिला विपणन अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में समय-समय यूरिया खाद की रैक प्राप्त हो रही है। जिससे जिले यूरिया खाद की समस्या नही है।

“टैलेण्ट स्कूल, में मनाया गया संविधान दिवस,स्व. श्री भगत जी को भी दी विनम्र श्रद्धांजलि”

किसी भी देश का संविधान उस देश की आत्मा होती है। भारतीय संविधान ना सिर्फ दुनिया भर के सभी संविधानों में सबसे बड़ा व सर्वश्रेष्ठ है बल्कि उसमें मानवता के सभी उच्च मूल्यों का समावेश भी है। 26 नवम्बर का दिन हमारे देश के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी दिन हमारे संविधान का प्रारूप पूर्ण रूप से तैयार हुआ था। इसी संदर्भ स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, आष्टा में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 7 की छात्राओं ने भारतीय संविधान की विशेषताएं व उसके उच्चकोटि के सौपानों का प्रस्तुतिकरण किया।
नंदकिशोर विश्वकर्मा सर ने बच्चों के बीच संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा एवं उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में नागरिको के लिए राजनेतिक, आर्थिक व सामाजिक न्याय के साथ स्वतंत्रता के सभी रूप शामिल है। प्रस्तावना नागरिकों को आपसी भाईचारा व बंधुत्व के माध्यम से व्यक्ति के सम्मान तथा देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने का संदेश देती है।


संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य सुदीप जायवसवाल ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, संविधान प्रारूप समिति के बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर अध्यक्ष बनाए गए थे। इन्हीं की अध्यक्षता में दो वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ।

संविधान बनने के बाद इसके अनुमोदन के लिए संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समीक्षोपरांत 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। हमारा संविधान अक्षुण्ण रहे, इसके लिए संविधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
“स्व. श्री भगत जी को दी विनम्र श्रद्धांजलि”

आष्टा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी,मृदुभाषी कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री बलबहादुर सिंह ‘भगत जी’ के असमय दुःखद, आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर विद्यालय परिवार व विद्यार्थियों द्वारा उन्हें विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने उनके सरल व मिलनसार व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह उन्हें व विद्यालय परिवार को सदैव प्रेरित व प्रोत्साहित कर अपना मार्गदर्शन दिया करते थे साथ ही सभी की हरसंभव सहायता के लिए भी तत्पर रहा करते थे। उनके असमय देवलोक गमन को अपनी व्यक्तिगत एवं समाज व नगर की अपूरणीय क्षति बताया एवं परमपिता परमेश्वर से उनको अपने श्री चरणों में वास प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर समस्त स्टॉफ, सहयोगी व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

“सबसे अधिक मंडी टैक्स देने वाली 5 फर्मों का मंडी ने विधायक के हाथों किया सम्मानित,हम्माली दर बढ़ाई”

आष्टा मंडी ने मंडी में सर्वाधिक मंडी टैक्स देने वाली व्यापारी फर्म का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुचे विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,मंडी की भारसाधक अधिकारी एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय के हाथों उन पांच फर्म को सम्मानित किया जिन्होंने वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक मंडी टैक्स चुकाया।

आज बैठक में मंडी हम्माल संघ,तुलावटी संघ,किसान संघ की सहमति,चर्चा के बाद हम्माली की दर में भी वृद्धि की गई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मंडी में आने वाले किसान भाईयों को कोई तकलीफ ना हो,उनेह सभी सुविधाएं मिले, सही तोल हो,नगद भुगतान मिले आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। मंडी सचिव मोहन मालवीय ने सभी का स्वागत किया।

error: Content is protected !!