आष्टा । आष्टा सीहोर मार्ग पर आष्टा से लगभग 5 किलोमीटर दूर इंदौर भोपाल हाईवे पर पखनी जोड़ के पास दिलीप के ढाबे के पास ओवर टेक करने के चक्कर में चुरी भरा डंपर पलट गया । बताया गया कि जब डंपर पलटा तब उसी स्थान पर कुछ लोगो के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
विवाद को सुलझाने एक अन्य व्यक्ति मौके पर उपस्तिथ था जो पलटे डंपर की चपेट में आ गया और पलटे डंपर में दब गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम पुलिस ने अमरसिंह पिता सजनसिंह राजपूत उम्र 50 साल निवासी ग्राम बमुलिया खिंची बताया ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है । डंपर पलटने के बाद यह चर्चा थी की डंपर के नीचे 2 या 3 लोग दबे है लेकिन ये चर्चा निराधार निकली । मौके पर जितने लोग उतनी ही बाते सामने आ रही थी । घटना के बाद सूचना मिलते ही आष्टा पुलिस मौके पर पहुची,आस पास के सैकड़ो लोग की भीड़ भी जमा हो गई ।
डंपर को ऊपर खेचने चुरी खाली करने में करीब 4 से 5 जेसीबी क्रेन मौके पर पहुंची तथा उन जेसीबी क्रेन से पलटे हुए डंपर को उठाने की कोशिश की गई ताकि दबे हुए लोगों को निकाला जा सके । मौके पर उक्त घटना के बाद काफी भीड़ जमा हो गई थी । घटना में एक युवक कुंदन सूर्यवंशी उम्र 27 साल घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर किया गया ।
इस डंपर के पलटने के पीछे क्या कारण है, इन कारणों पर भी पुलिस को जांच करना चाहिए । पूरे इंदौर भोपाल हाईवे पर जितने भी ढाबे हैं उन सब ढाबों के सामने जो ट्रक खड़े रहते हैं। खास कर रात्रि में उन खड़े होने वाले ट्रकों के कारण भी अक्सर इस तरह की घटना दुर्घटना होती रहती है ।
रोड जाम सा हो जाता है। पुलिस हाईवे पर घूमती जरूर है लेकिन कभी ऐसा देखा और ना सुना गया कि ढाबों के सामने जो ट्रक आव्यवस्तिथ रूप से आधे रोड पर आधे ढाबे के सामने खड़े रहते हैं उन्हें हटाने के लिए कभी उन्होंने कोई तकलीफ की हो ।
इस घटना के बाद इंदौर भोपाल हाईवे पर जितने भी ढाबे है उन ढाबों पर ट्रकों के खड़े होने की एक सीमा चिन्हित होना चाहिए ताकि पूरा रोड क्लियर रहे और इस तरह की अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके खास कर रात्रि में । इसके लिए सीहोर पुलिस को सभी थाना पुलिस को रात्रि में एक औचक चेकिंग अभियान चलाना होगा.?