Spread the love

आष्टा। श्री राम मानस संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति आष्टा के तत्वाधान में पांच दिवसीय मानस सम्मेलन दिनांक 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 को मानस भवन में आयोजित होने जा रहा है ।जिसमें सर्वसम्मति से मनोज ताम्रकार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया था ।

उन्होंने अपनी समिति का गठन कर पूर्व पार्षद पंकज यादव को महासचिव , विशाल चौरसिया सचिव नियुक्त किया है।सनातन धर्म के जगतगुरु शंकराचार्य श्री शारदानंद सरस्वती कांडरा पीठ और दीदी अंजली आर्य करनाल हरियाणा के श्रीमुख से अमृतमयी वाणी को श्रद्धालुओं द्वारा श्रवण किया जाएगा।

मानस सम्मेलन समिति अध्यक्ष मनोज ताम्रकार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मानस सम्मेलन मानस भवन परिसर में आयोजित किया गया है। अपनी कमेटी में सूत्रधार पंडित दीपेश पाठक नगर पुरोहित, प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा प्राचार्य,सहप्रभारी बी एस वर्मा ,उपाध्यक्ष धनरूपमल जैन,लखनलाल विश्वकर्मा,भोलूसिंह ठाकुर,रूपेश राठौर, संजीव सोनी पांचम,सिद्धांत हैप्पी जायसवाल,धर्मेंद्र गौतम संचालक ग्रीन फील्ड कॉलेज,महासचिव पंकज यादव पूर्व पार्षद,सचिव विशाल चौरसिया,कोषाध्यक्ष राम भाई सोनी,

प्रवक्ता संचालन राजेंद्र राजू जायसवाल, द्वारका सोनी राजहंस, विशेष सहयोगी सत्यनारायण कामरिया मानस भवन अध्यक्ष,राकेश सुराणा,दिनेश सोनी पूर्व अध्यक्ष,रवि सोनी, शेषनारायण मुकाती, गणेश सोनी गोलू, नितिन भट्ट, उमेश शर्मा, संदीप जैन चायघर, गोविंद सोनी बहुरानी, अभय देशलहरा, मनोहर भोजवानी, नितिन सोनी महाकाल, मोहित प्रजापति, सुमित मेहता,मनोज दादलानी आदि को नियुक्त किया है।

error: Content is protected !!