Spread the love

सीहोर। शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिवों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह द्वारा दो ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।


इनमे से जनपद पंचायत इछावर के ग्राम पंचायत कुड़ी के सचिव श्री देवीसिंह को मुख्यालय में निवास नही करने , ग्राम पंचायत के अभिलेख कार्यालय में नही रखते हुये अपने निवास स्थान पर रखना, निर्माण कार्यो में सहयोग नहीं करना, ग्राम पंचायत समय पर नहीं खोला जाना, शासन द्वारा निर्धारित दिन सोमवार एवं गुरूवार को नियमिति रूप से समय पर ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित नही होना आदि कारणों के चलते निलंबित किया गया है।


इसी प्रकार जनपद पंचायत बुदनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा के सचिव श्री कंचन सेन को बिना सूचना के अनुपस्थित रहना, पदांकित सचिव को अभिलेख नहीं सौपना, मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहना, हितग्राहियों की समस्या का समाधान न करना, जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होना, शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक योजना में रूचि न लेते हुये लापरवाही बतरना आदि के चलते निलंबित किया गया है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी किये गये आदेशानुसार निलंबन अवधि में श्री देवीसिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत इछावर व श्री कंचन सेन का मुख्यालय जनपद पंचायत बुदनी नियत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!