आष्टा। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी का अपने उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपया बिधुत बिलो का बकाया है।
लगातार बकाया राशि जमा करने के दिए गए सूचना पत्र, सार्वजनिक स्थानों पर बकायादारों की टांगी गई सूची, बार बार चेतावनी के बाद भी बकाया दारो द्वारा विद्युत बिलो की बकाया राशि जमा नहीं करने के बाद आज विद्युत मंडल ने काफी सख्त कदम उठाते हुए बकायेदारों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की।
मप्र मध्य क्षेत्र बिधुत वितरण कम्पनी के उप महाप्रबंधक श्री डी के कटारे ने जानकारी देते हुए बताया की आज बगैर डीसी के तहत आने वाले ग्राम मांडली,रसूलपुरा,मुगली के बकायादार उपभोक्ताओ की समाप्ति कुर्क करने की कार्यवाही की है।
आज बलराम सिंह निवासी मांडली की बाइक, राजेंद्र सिंह निवासी मांडली का ट्रेक्टर,फूलसिंह निवासी रसूलपुरा का ट्रेक्टर, मदन सिंह निवासी रसूलपुरा की बाइक एवं हिम्मत सिंह निवासी मुगली का ट्रेक्टर बिलो की बकाया राशि जमा नही करने पर कुर्क किये गये है ।
श्री कटारे ने बताया की मंडल ने आज की गई उक्त कार्यवाही में कुर्क किये गए वाहनों की सूचना लिखित में आष्टा थाने को भी की है।