आष्टा। इन दिनों आष्टा नगर पालिका ने अपना पूरा ध्यान नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी से अच्छी रैकिंग पाने की ओर पूरा ध्यान केंद्रित किया हुआ है। स्वच्छता को लेकर नपा अति गंभीर नजर आ रही है।
लगातार नगर की सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका प्रशासन श्री विजय कुमार मंडलोई,मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया, इंजीनियर देवेंद्र सिंह चौहान, स्वच्छता निरीक्षक एवं सभी सफाई कर्मी ध्यान केंद्रित किये हुए है। नपा के सभी कर्मी नगर को साफ सफाई एवं स्वच्छ रखने के प्रति अपने अपने स्तर पर अपनी अपनी भूमिका निभा रहे है।
इसी कड़ी में नगर में रात्रिकालीन सफाई का भी कार्य शुरू हुआ है,जिसको नागरिको ने सराहा है।सीएमओ श्री पारसानीय स्वयं रात्रि में चौराहो पर नुक्कड़ सभा कर नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। लगातार हो रही सफाई व्यवस्था के कारण नगर में सफाई भी नजर आने लगी है। अगर नगर के सभी कचरा अड्डिया को नपा शहर से हटा दे,तो नगर की सफाई व्यवस्था में ओर चार चांद लग सकते है।
आज उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए जन जागरण साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राएं शिक्षक नागरिक शामिल हुए नगर पालिका प्रशासन एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नन्दकिशोर पारसानीय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी राकेशसिंह ठाकुर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एन एस ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जन जागरण रैली को प्रारंभ किया।
जो कन्नौद रोड, नया बस स्टैंड, भवानी चौक,कसाई पूरा, कन्या शाला, पानी की टंकी, मंडी रोड, अदालत रोड, गल चौराहा, बुधवारा, परदेशीपुरा से होती हुई उत्कृष्ट विद्यालय में समाप्त हुई। रैली में शामिल सभी छात्र-छात्राओं ने आष्टा नगर के समस्त नागरिकों को यह संदेश दिया कि वह नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें घरो का और दुकानों का जो कचरा निकलता है वह सड़कों पर,चौक चौराहो पर ना फेंके।
जो वाहन डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिये आता है उसमें ही कचरा डालें,दुकानों के सामने दुकानदार डस्टबिन रखे। गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखें।
रैली के समापन पर नगर पालिका द्वारा रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं को अल्पाहार की व्यवस्था की गई सभी ने इसमें भाग लिया।