आष्टा । मेघा परमार जैसी प्रतिभा परमार समाज की ही नही अपितु संपूर्ण समाज कीस धरोहर हैं। एक छोटे से परिवार से ताल्लुक रखने वाली मेघा परमार ने अपने आत्मविश्वास एवं बहादुरी के बल पर माऊॅट एवरेस्ट चोटी पर देश का झंडा लहराया हैं। उक्त उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने परमार युवा संगठन के बेनर तले नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई विशाल बेटी बचाओ बेटी पढाओ रेली का स्वागत करते हुए व्यक्त किए।
पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार मित्र मंडल के तत्वाधान में अदालत चौराहे पर विशाल रैली का स्वागत किया तथा रैली की मुख्य अतिथि सुश्री मेघा परमार पर्वतारोही एवं युवा संगठन अध्यक्ष राकेश परमार का श्रीमति राखी सुरेन्द्र परमार ने शाल श्रीफल एवं शील्ड देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनारायण गोस्वामी, राजेश बनवट, मांगीलाल जैन, रमेश पिपलोदिया, संजय अग्रवाल, नानूराम मेवाडा, सुरेश खत्री, नरेन्द्र कुशवाह, सुनिल प्रगति, सुभाष नामदेव, शुभम शर्मा, जीतेन्द्र साहू, अनिल धनगर, सुरेन्द्र परमार, वीरेन्द्र परमार, अभिषेक सुराणा, राज परमार, जय सिंह मेवाडा, निर्मल मेवाडा सहित कई लोग मौजूद थे।