सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर व नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 20 को ग्राम लसुडिया परिहार के पास भोपाल इंदोर हाइवे के किनारे झाडियों में एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला कायम किया गया।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 30 वर्षीय आरोपी निवासी हथोड़ा पंचायत विजय नगर थाना गंजबासौदा देहात जिला विदिशा को गिरफ्तार कर उसके द्वारा घटना में उपयोग किया गया ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचजी-9665 को जप्त करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
सराहनीय भूमिका एवं कार्य:- इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में टीआई कोतवाली नलिन बुधौलिया, सउनि शिवनारायण वर्मा, आर. नेपाल, आर. महेन्द्र मेवाड़ा, आर.शुभम, आर. विक्रम आर. चन्द्रभान आर. विष्णु, आर. तेजसिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
“अवैध कच्ची शराब जप्त”थाना गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से 30 लीटर कच्ची शराब सहित ग्राम हमीदगंज तुमड़ी निवासी 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से 15 लीटर कच्ची शराब सहित ग्राम नारदखेड़ा बाड़ी जिला रायसेन निवासी 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“सड़क हादसा” थाना मण्डी अन्तर्गत आई.ई.एस.स्कूल के सापमने हाइवे रोड इन्दौर भोपाल पर ट्रक क्रमांक एमपी-20-एचबी-1081 की एवं ट्रक क्रमांक एमएच-05-एचएम-7001 के चालक आगे-पीछे से टक्कर हो गई जिससे दोनों चालकों को चोटें आई । दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास मामले कायम कर लिये हैं ।
“अलग-अलग कारणों से तीन की मौत”
थाना श्यामपुर अन्तर्गत कादराबाद निवासी 21 वर्षीय विवाहिता पूजा पत्नी कृपाल मालवीय ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना बुदनी अन्तर्गत एक 55 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव झिरी का जंगल खाण्डाबड़ में मिलने की सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । इसी प्रकार ग्राम खटपुरा निवासी 25 वर्षीय मेहरून खान पिता फरीद खान की सड़क दुर्घटना में आई चोटों के कारण जिला अस्पताल होशंगाबआद भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।