आष्टा। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र आष्टा में दिव्यांग बच्चों का विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सामथ्र्य प्रदर्शन कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह ठाकुर, तथा सहायक परियोजना समन्वयक रमसा सीहोर श्री आर. आर. उईके द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर बीआरसीसी श्री अजबसिंह राजपूत द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों चित्रकलां, रंगोली, खेलकूद, आदि सामर्थ प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने आनंदित होकर भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूष्कृत किया गया। एवं उपस्थिति सभी बच्चों को सांत्वना पुरूष्कार दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती प्रतिमा भावक एमआरसी, मनोजकुमार विश्वकर्मा, देवजी मेवाड़ा, बीएसी हरेन्द्रसिंह ठाकुर लेखापाल, नजमा कादरी एमआईएस राजेश कुमार, बबीता मेवाड़ा,, रवि मेवाड़ा एवं समस्त जनशिक्षा केन्द्र के जनशिक्षक तथा बच्चों के पालक/अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में बीआरसीसी श्री अजबसिंह राजपूत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित तथा सहयोग प्रदान करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।