सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान इछावर पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांजा ले जा रहा हैं, मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सीहोर इछावर रोड ढाबलामाता रोड से 1 आरोपी को अवैध 12 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 1,20,000/-रूपये (एक लाख बीस हजार) का जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
आरोपी ग्राम ढाबलामाता इछावर हाल- रोशनपुरा टीटी नगर भोपाल निवासी हैं ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उषा मरावी, उनि. अजय जोझा, आरक्षक चरण सिंह, आरक्षक मोती स्वामी, सैनिक विक्रम, सैनिक रूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
“अवैध शराब के पांच मामले दर्ज”
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान
थाना इछावर पुलिस ने खेड़ीपुरा इछावर निवासी एक आरेपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से अवैध 60 लीटर कच्ची महुआ की शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से 3.060 लीटर देशी शराब सहित ग्राम चौड़ी निवासी 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से 5 लीटर देशी कच्ची शराब सहित ग्राम आमला मज्जू निवासी 1 आरोपी, ग्राम सेमलीवाड़ी निवासी 1 को गिरफतार कर उसके कब्जे से 3.240 लीटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 3.240 लीटर देशी शराब सहित ग्राम ढाबला निवासी 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“सड़क हादसा”
थाना आष्टा अन्तर्गत हरिओम गोडाउन के पास ग्राम पदमसी के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमवी-1279 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-यू-8828 में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार को चोटें आई ।
थाना जावर अन्तर्गत ग्राम इस्माईलखेड़ी में बाइक चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये 05 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी जिसे उसे चोट आई ।
“अलग-अलग कारणों से पांच की मौत”
थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम वायॉ निवासी 19 वर्षीय रेवाराम पिता सीताराम चन्द्रवंशी को सीने में दर्द होने के कसरण जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के दौरान मौत हो गई ।
थाना पार्वती अन्तर्गत मयूर कालोनी निवासी 35 वर्षीय विवाहिता श्रीमति मीनाबाई पति मनोहर तिवारी को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना शाहगंज अन्तर्गत पुरानी बस्ती शाहगंज निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र विश्वकर्मा पिता प्रेमनारायण विश्वकर्मा को मोटर सायकल से गिरने के आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई । सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम सतदेव निवासी रक्षादेवी पति महेश केवट 22 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु जिला अस्पताल होशंगाबाद भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना श्यामपुर अन्तर्गत ग्राम सरखेड़ा निवासी 40 वर्षीय हलीम उद्वीन पिता इरफान अली की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने घटना स्थल पर हो गई । सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।