Spread the love

आष्टा- बासंती परिवेश में ढली प्रकृति के साथ ही रिमझिम फुहार से उठती माटी की सौंधी महक से परिपूर्ण वातावरण में आज नगर में मां शारदा पूजन और हवन यज्ञ के अनेक आयोजन हुए। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में धूमधाम से मां सरस्वती और गायत्री देवी की पूजा की गई वही साहित्य और संगीत साधकों ने गुरु सानिध्य में पूजा अर्चना की।

सनातन परंपरा के ज्येष्ठ आचार्य जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ ने इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध संगीत प्रशिक्षक, चित्रकार तथा कवि राम श्रीवादी के काशिव संगीत कला केंद्र पर आयोजित पूजन विधान में शामिल हो कर मंत्रोच्चारण तथा भक्ति संगीत के साथ प्रसाद ग्रहण किया तथा परस्पर बधाई दी। इस अवसर पर श्रीवादी परिवार का सम्मान किया गया।

प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, वरिष्ठ सदस्य मोहन सिंह अजनोदिया, बी एस वर्मा, सुरेन्द्र परमार, शैलेश राठौर, सौभाल सिंह ठाकुर, अनिल धनगर, तेजसिंह पाटीदार, एडवोकेट सुनील कचनेरिया, वीरेंद्र परमार, संजय जैन किला, कमल ठाकुर बड़लिया, संतोष मकरेया, रवि विश्वकर्मा, मुश्ताक पहलवान, सौभाल परमार तथा महिला सदस्याएं श्रीमती सरोज पालीवाल, राखी परमार जय श्री सोनी, कु. पल्लवी वर्मा आदि ने कौशिकी कला केंद्र में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा की तथा श्रीराम श्रीवादी, श्रीमती रमा श्रीवादी, प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना कुमारी कौशिकी श्रीवादी का शाल श्रीफल और पुष्प माला से बहुमान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!