Spread the love

आष्टा । 14 फ़रवरी 2019 को जम्मू काश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए भारतीय सेना के 40 से अधिक वीर जवानों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए शहादत दी थी।
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देशभर मे वीर सपूतों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी के अंतर्गत आष्टा विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा शहीद स्मारक (कम्यूनिटी हाल) आष्टा मे शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जला कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ठाकुर सहित उपस्थितजनों द्वारा पुलवामा आतंकी हमले की शीध्र निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की गई।


उपरोक्त अवसर पर कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर, सौभाल सिंह भाटी, मीना सिंगी, गुलाब बाई ठाकुर,शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहीद गुडडु, जितेंद्र शोभाखेडी, पुनित तिवारी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ठाकुर,राजेन्द्र सिंह दरबार,रशीद नेताजी,प्रेम पटारिया,प्यारे पटेल,सनव्वर खाँ,आशिक मंसूरी,सुरेन्द्र परमार,मनीष खत्री,लखन सिंह ठाकुर,सईद टेलर,नवाब बेरी,गीतम सिंह,जयसिंह,जितेन्द्र सिंह,देवेन्द्र परमार,अखिलेश राजपूत,राहुल पटारिया,राशिद अलि,रिंकू नामदेव,शोएब पठान,नाज़िम बोस,शेख चमन,फारूख भाई,अर्जुन ठाकुर,सौभाल परमार आदि उपस्थित रहे।


“एबीवीपी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि”
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों कों श्रद्धांजली अर्पित की गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा ने पुलवामा अटैक मैं शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों कों याद कर कम्युनिटी हॉल में शहीद स्मारक पर पहुच कर माल्यार्पण व नमन कर श्रद्धांजली अर्पित की ।


इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र ठाकुर,मनीष प्रजापति, अनमोल सोनी, विकास डाबी,दीपक मेंवाड़ा,महेन्द्र मेवाड़ा, केशव राठौर, अतुल जैन,चिन्टू विशवकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शाम को नेशनल ओल्ड पेंशन संघ के शिक्षकों ने भी शहीद स्मारक पर पहुच कर माँ भारती के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्तिथ सभी शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!