आष्टा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरपालिका द्वारा अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम स्थानीय कम्युनिटी हाल परिसर में आयोजित किया गया। अधिकार पत्र वितरण समारोह में क्षैत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, वहीं अनुविभागीय अधिकारी एवं नगरपालिका प्रशासक विजयकुमार मंडलोई, पूर्व जिलाध्यक्षद्वय ललित नागौरी, राकेश सुराना, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष नवदीप कौर, पूर्व नपाउपाध्यक्ष धनरूपमल जैन, पूर्व मंडी संचालक रायसिंह मेवाड़ा, सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह ईलाही, विष्णु परमार विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के.परसानिया एवं सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान द्वारा मंचासीन अतिथिगणों का पुष्पमाला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हमेशा गरीबों के साथ है, गरीबों का कैसे भला हो सकें इस हेतु हरदम प्रयासरत् रहते है। आज हर कोई व्यक्ति का सपना रहता है उसका स्वयं का मकान हो, किंतु परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते उसका सपना पूरा नही हो पाता है।
ऐसे व्यक्तियों के सपने पूरे करने का जिम्मा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने अपने कंधों पर लेते हुए आज लाखों बेघर नागरिकों को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराया है, यही नही अधिकार पत्र प्रदान करके उन्हें अपने आवास का पूर्ण अधिकार भी उपलब्ध कराया है। विधायक श्री मालवीय ने आगे कहा कि देश एवं प्रदेश के मुखिया सर्वधर्म सम्भाव की सोच रखकर हर व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से गरीबों से उनकी गरीबी को दूर किया है। चाहे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हो, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना हो, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं योजना हो, प्रसूति सहायता योजना हो या अंत्येष्टि सहायता हो ऐसी जरूरतमंद योजनाओं का क्रियान्वयन कर गरीबों की परेशानी को समाप्त किया है।
विधायक श्री मालवीय ने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर के समुचित विकास में हम जरा भी कमी मेहसूस नही होने देंगे, भविष्य में नगर विकास की महत्वपूर्ण एवं वृहद स्तर की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। आष्टा विधानसभा क्षेत्र व आष्टा नगर समृद्ध बने, खुशहाल बने यही हमारा उद्देश्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिकार पत्र के 45 लाभार्थियों को उन्हें उनके अधिकार पत्र अतिथिगणों की मौजूदगी में वितरित किए गए। कार्यक्रम को पूर्व अन्य वक्ताओं द्वारा भी संबोधित किया गया। संचालन कुशलपाल लाल ने किया तथा आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकगण एवं नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।