सीहोर । आयुक्त भोपाल संभाग श्री कविन्द्र कियावत ने नसरूल्लागंज के ग्राम गिल्लौर और सेमलपानी में उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। श्री कियावत ने स्वास्थ्य कर्मियों को बगैर अनुमति केन्द्र छोड़कर नहीं जाने की हिदायत दी ।
इस मौके पर गिल्लोर के ग्रामवासियों द्वारा मिली प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल कार्ड एवं शौचालय निर्माण संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया एवं दो दिवस के अंदर ग्राम का भ्रमण कर संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये । उन्होने ग्राम गिल्लौर के पटवारी और सचिव को काम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
श्री कियावत ने स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें आयरन की गोलियां वितरित करने एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिये । श्री कियावत ने ग्राम सेमलपानी में सहकारी समिति का निरीक्षण कर वहां स्चच्छता एवं मूलभूत सुविधाऐं 6 दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।
साथ ही उन्होने ग्रामवासियों से समिति द्वारा किए जा रहे अनाज वितरण व्यवस्था की जानकारी भी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।