आष्टा। अभी अभी कुछ देर पहले इंदौर भोपाल हाईवे पर टोल एवं अमलाह चौकी के मध्य भोपाल से अपनी स्कूटी पर सवार होकर इंदौर जा रहे एक युवक दीपांशु दीक्षित पिता दीपेश दीक्षित की स्कूटी में पीछे से अचानक आग लग गई जैसे ही आग लगने का आभास चालक दीपांशु दीक्षित को हुआ तुरंत वह स्कूटी छोड़ अलग हो गए और देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अमलाह चौकी से आरक्षक संजय चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे तब तक पूरी स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी।
अमलाह पुलिस ने बताया कि उक्त युवक दीपांशु दीक्षित भोपाल की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य करता है तथा इसका स्थानांतरण इंदौर हो जाने पर उक्त युवक अपना सामान, कपड़े अन्य सामग्री स्कूटी पर रखकर स्कूटी से इंदौर जा रहा था कि अचानक उक्त घटना घट गई।
आग लगने का कारण अज्ञात है। युवक दीपांश दीक्षित इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र का निवासी है।
युवक उक्त घटना में पूरी तरह सुरक्षित है।
पुलिस ने युवक के बयान भी दर्ज किए है।