
आष्टा। नगर मे समाजसेवी संस्था बजम ए अदब कमेटी द्वारा एक शाम राहत इंदौरी के नाम अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन पटेल गार्डन मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर एवं कार्यक्रम की सदारत हिंदुस्तान के मशहूर शायर नईम अख्तर खादमी द्वारा की गई।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण इंदौर शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान,हरपाल ठाकुर, शादाब खान, राजीव गुजराती, इरफान मदनी भंवरासा,शमीम अहमद, आजम नेता सीहोर,शानू लाला ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन इस्माइल नजर द्वारा किया गया। अतिथियो का स्वागत कमेटी के सदस्य तोसीफ बाबा,मंडलम अध्यक्ष,युवा नेता नफीस शाह,फैजुद्दीन,शादाब अली द्वारा किया गया।
आभार व्यक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू ने किया।
