Spread the love

सीहोर। जिले में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अवैध कच्ची शराब के धरकपड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं एसडीओपी श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा अनुभाग के थाना जावर अन्तर्गत मोगियापुरा में अवैध कच्ची शराब की सर्चिग हेतु थाना जावर, थाना पार्वती एवं थाना आष्टा के पुलिस बल को साथ लेकर दविश दी गई, दविश के दौरान लगभग 5 क्विंटल महुआ लाहन एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये तथा मोगियापुरा निवासी 04 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई ।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के साथ श्री मदन इवने थाना प्रभारी जावर, उनि. प्रवीण जाधव थाना प्रभारी पार्वती, थाना आष्टा से उनि. निकिता सिंह, थाना जावर से उनि. चन्द्रशेखर डीगा, उनि. नवल सिंह बघेल, उनि. कृष्णा मण्डलोई, उनि. लोकेश सोलंकी,उनि. प्रिया परते, सउनि. मगंल प्रसाद यादव, सउनि. हरसिंह चौहान सहित अन्य 25 पुलिस कर्मचारी की भूमिका रही है ।


” 07 किलो से अधिक अवैध गांजा सहित 02आरोपी गिरफतार”
जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में अवैध मादक की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से गांजा रखे पाये जाने पर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो 132 ग्राम गांजा कीमती 84200/- रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


“एक जुआरी गिरफ्तार”
थाना अहमदपुर पुलिस ने ताश पत्तों से अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगा कर जुआ खेलते पाये जाने पर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 930/- रूपये व ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


“सटोरिया गिरफ्तार”
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर श्यामपुर निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 550/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


“सडक दुर्घटना”
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत गल्ला मण्डी गेट के आगे मेन रोड नसरूल्लागंज में अज्ञात सफेद रंग की जीप के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूवर्क चलाकर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37 -एमएस-1408 में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 35 वर्षीय युवक को चोटे आई है।

“अलग-अलग कारणों से 08 की मौत”
थाना इछावर अंतर्गत ग्राम कुडी निवासी 19 वर्षीय शिवानी पत्नी कमलेश ठाकुर की मृत्यु जलने से दौराने उपचार हमीदिया अस्पताल भोपाल में हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी । थाना इछावर अंतर्गत लसुडियाराम निवासी 40 वर्षीय चरणसिंह पिता खुशीलाल की मृत्यु कुएं के पानी में डुबने से हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। थाना आष्टा अंतर्गत अमलाहा निवासी 40 वर्षीय दुलीचंद पिता रंजीत सिंह की मृत्यु अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाने से हो गई । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।


थाना जावर अंतर्गत कल्याणपुरा निवासी 36 वर्षीय हरनाद सिंह पिता चरसिंह की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण दौराने उपचार एम वाय एच अस्पताल इंदौर में हो गई । सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
थाना बुदनी अंतर्गत पीलीकरार बुदनी निवासी 32 वर्षीय रिकी पत्नी विष्णु नारायण अवस्थी की मृत्यु जलने से दौराने उपचार हमीदिया अस्पताल भोपाल में हो गई । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

थाना अहमदपुर अंतर्गत नयापुरा निवासी 16 वर्षीय वीरेन्द्र पिता राधेश्याम शाक्य की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण दौराने उपचार हमीदिया अस्पातल भोपाल में हो गई । सूचना पर अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

थाना कोतवाली अंतर्गत कैलाश नगर सेमरा कलां भोपाल निवासी 36 वर्षीय घनश्याम पिता दयाराम विश्वकर्मा की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण दौराने उपचार जिला अस्पताल सीहोर में हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
थाना इछावर अंतर्गत अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 25 साल की मृत्यु फांसी लगाने से हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!