सीहोर । स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना वर्ष 2020-21 जिला सीहोर के सफल क्रियान्वयन के लिए आज पुलिस कंट्रोल रूम सीहोर में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस. एस. चौहान ने बैठक ली जिसमें स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के नोडल अधिकारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में चयनित स्कूलों के प्राचार्य/नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। प्राचार्य/नोडल अधिकारियों से एसपीसी योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का उद्देश्य स्कूल के छात्र/छात्राओं को समाज में पुलिस की भूमिका, समाज का पुलिस कार्य में सहयोग/दायित्व, प्रभारी संवाद का महत्व, विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग योजनायें, नई पीढ़ी का दायित्व एवं राष्ट्रीय एकता, सायबर समस्या के प्रति जागरूकता एवं कानून, भारतीय दण्ड संहिता एवं साक्ष्य विधान- महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधान, संविधान के मूल अधिकार, सोशल मीडिया का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ, आपदा प्रबंधन में समाज की भूमिका, यातायात प्रबंधन/संचालन में युवाओं की भूमिका आदि का प्रशिक्षण दिया जाना है।