सीहोर। थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से 2.8 लीटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
“सड़क हादसा”
थाना जावर अन्तर्गत सेकूखेड़ा जोड़ इन्दौर भोपाल हाइवे के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएफ-8653 के चालक ने अपने वाहन पिपलिया सलायसी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की बाइक क्रमांक एमपी-41-एमसी-3471 में पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। रिपोर्ट पर मामला कायम कर लिया हैं ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत जहॉगीरपुरा जोड़ इन्दौर भोपाल हाइवे के पास बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-12-टी-0530 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये ग्राम सारंगाखेड़ी निवासी व्यक्ति की सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
“अलग-अलग कारणों से पांच की मौत”
थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम गुराडि़या निवासी 35 वर्षीय रमेश पिता गोपाल को बिजली करंट लगने से उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
थाना रेहटी अन्तर्गत नर्मदा नदी के किनारे ग्राम सातधरा में एक 45 वर्षीय अज्ञात पुरूष की नर्मदा नदी में तैरता मिला । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दी हैं । थना कोतवाली अन्तर्गत इन्द्रा नगर सीहोर निवासी रवि भील पिता हरी प्रसाद 35 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना मण्डी अन्तर्गत सोंडा जोड़ के पास एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण राजेन्द्र पिता रणजीत मालवीय 22 साल निवासी प्रतापपुरा को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर में लाया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम लावापानली निवासी धुरीलाल पिता डोगर सिंह बाकरिया 63 साल की अज्ञात कारणों के चलते अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।