Spread the love

आष्टा। मप्र शासन के निर्देश पर आज मध्यान्ह् भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को सुखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) शाला स्तर से प्रदाय करने हेतु शालाओं में संलग्न स्वहायता समूह एवं शाला प्रभारी को सुखा खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु जनपद शिक्षा केन्द्र में आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के मुख्य आतिथ्य,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल की अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को पुष्पमालाआें से बीआरसीसी अजबसिंह राजपूत एवं एमडीएम प्रभारी श्री फूलचंद्र सांकले, बीएसी मनोज विश्वकर्मा द्वारा स्वागत किया गया।


आष्टा विधायक द्वारा सभी को शासन की हितग्राही योजनाओ से अवगत कराया गया। योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राही को मिले इसके लिए प्रधानाध्यापक तथा स्वसहायता समूह को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वसहायता समूह एवं प्रधानाध्यापक को सुखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) के पेकेट प्रदाय किये गये साथ ही यह भी मार्गदर्शित किया गया कि शाला अध्ययनरत् प्रत्येक छात्र/छात्राआें को शिक्षा पोर्टल पर मेपिंग के आधार पर सुखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) वितरण किया जाए। जो छात्र शाला में अध्ययनत् है किन्तु शिक्षा पोर्टल पर मेपिंग नही है ऐसे छात्र/छात्राओं की सूची बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराये। शासन निर्देशानुसार प्राथमिक शाला के छात्र/छात्रा को माह अगस्त से अक्टुबर तक कुल 73 दिनों का 525 मिली. तेल तथा 2 किलो दाल प्रदाय किया जाना है।


विकास खण्ड आष्टा अंतर्गत प्राथमिक विभाग में कुल 13809 बच्चों को सुखा खाद्यान्न (तेल एवं दाल) वितरण का लक्ष्य है। कार्यक्रम के अंत में बीआरसीसी श्री अजबसिंह राजपूत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि तथा स्वसहायता समूह एवं प्रधानाध्यपक का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमडीएम प्रभारी फूलचंद्र सांकले, बीएसी मनोज विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, देवजी मेवाड़ा, लेखापाल हरेन्द्रसिंह ठाकुर जनशिक्षक लखनसिंह ठाकुर धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, राकेश सुर्यवंशी विजयसिंह जायसवाल कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार उपस्थित रहे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!