सीहोर। थाना आष्टा पुलिस ने धामनंदा रोड अमलाहा में अवैध रूप से 3.5 लीटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। दूसरे मामले में कन्नोद रोड आष्टा में अवैध रूप से 3.5 लीटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना पार्वती पुलिस ने इंदौर हाईवे रोड़ आष्टा से अवैध रूप से 3.2 लीटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने नदी के पास अवैध रूप से 03 लीटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार का आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
” जुआरी गिरफ्तार”
थाना श्यामपुर पुलिस ने ताश पत्तों से अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगा कर जुआ खेलते पाये जाने पर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 1460/- रूपये व ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
“दो सटोरिया गिरफ्तार”
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गंज सीहोर निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 550/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। दूसरे मामले में अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गंज सीहोर निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 450/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
“सड़क दुर्घटना”
थाना पार्वती अंतर्गत माली पुरा जोड के पास कार क्रमांक एमपी-04-सीएल-7835 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्व चलाकर कार क्रमांक एमपी-09-सीजे-0534 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे 02 व्यक्तियों को चोंटे आई हैं।
“अलग-अलग कारणों से 3 की मौत”
थाना मण्डी अंतर्गत मंजू पत्नि राजकुमार कुशवाह उम्र 28 साल निवासी सेमलीखुर्द की मौत आग से जलने के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है। सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।थाना अहमदपुर अंतर्गत धनीराम पिता पन्ना लाल धोबी निवासी मुंगावली की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई है। सूचना पर अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।थाना सिद्दीकगंज अंतर्गत आने वाले ग्राम मिठ्ठूपुरा निवासी बाबूलाल सेंधव ने अपने खेत पर गूलर के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली,सूचना पर सिद्दीकगंज टीआई मौके पर पहुचे,कारणों की पूछताछ में भाइयों के बीच रास्ते को लेकर जमीनी विवाद प्रारम्भिक तोर पर सामने आया है। सूचना पर एफएसएल दल भी मौके पर पहुचा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।