आष्टा।आज प्रातः हाट मंडी में रोड किनारे दुकाने लगाने वाले व्यापारियों को तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मार्ग व्यवस्थाओं के तहत हटाने,हाट मंडी में व्यवस्थाए नही होने,मावठे के कारण कीचड़ हो जाने आदि अव्यवस्थाओ को लेकर पूर्व पार्षद कालू भट्ट के नेतृत्व में मुख्य मार्ग पर व्यापारियों के साथ सड़क पर बैठ कर सांकेतिक चक्काजाम किया था,जाम स्थल पर पहुचे आष्टा टीआई श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन सबसे पहले तत्काल मौके पर पहुचे ओर जाम का नेतृत्वकर्ता कालू भट्ट से चर्चा की। चर्चा में कालू भट्ट ने बताया कि हाट मंडी में कीचड़ है,कोई व्यवस्था नही होने से व्यापारियों ने रोड के आस पास दुकाने लगा ली जिन्हें पुलिस वालों ने गालियां बक कर लगे खम्बो के अंदर जाने को कहा, कहते है,हमे ऊपर से आदेश आया है। आष्टा टीआई श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन ने कालू भट्ट द्वारा पुलिस वालों द्वारा गालियां बकने के आरोप को पूरी तरह से झूठा, गलत, निराधार आरोप बताया।
आष्टा टीआई श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन ने इस प्रतिनिधि को बताया की कालू भट्ट इसके पहले वहाँ कभी क्यों नहीं आये, आज ही क्यों आये, ये सबको, आपको,हमको भी पता है, मेरा कहना ये है कि किस पुलिस वाले ने किस को गाली बकी, कालू भट्ट ये बताएं, और ये भी बताएं कि पुलिस हर बार यही करती है जो आज किया, आम रोड से अतिक्रमण हटाना, फिर कालू भट्ट पहले कहाँ थे जो आज ही प्रकट हुए।
पुलिस यातायात व्यवस्था अवरुद्ध रहने देती तब पत्रकार यही लिखते कि निकम्मी पुलिस खड़ी रही और आम नागरिक होता रहा परेशान।
टीआई ने कहा आज किसी भी पुलिस अधिकारी,कर्मचारी ने किसी व्यापारी को गाली नही बकी, पहले भी नही बकी, हम व्यापारियों का बहुत सम्मान करते हैं।