आष्टा । शुध्द को लेकर युध्द अभियान के तहत आज आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई के निर्देशन में आष्टा अनुभाग में राजस्व,फूड,आपूर्ति,पुलिस विभाग की एक बड़ी टीम ने तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी के नेतृत्व में दूध डेरी, होटल,ढाबो की जांच कर सेम्पलिंग की कार्यवाही की।
आज तहसीलदार आष्टा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका गुप्ता,कीर्ति मालवीय,आपूर्ति अधिकारी तृप्तिमाला मिश्रा, एसआई कृष्णा मंडलोई ने श्रीधी मिल्क चिल्लिंग सेंटर पहुच जांच की यहा से दूध का सैंपल लिया गया।
हाईवे पर कमल दा ढाबा पहुच उक्त टीम ने ढाबे से आटे का सैंपल लिया।
सोल हाईवे रिट्रीट पहुच उक्त टीम ने सोल रिट्रीट से लोंग सेव,पनीर,बेसन,मूंग दाल, भजिया मिक्स का सैंपल लिया गया।
तहसीलदार श्री मरावी ने बताया की उक्त टीम को जांच के दौरान सोल रिट्रीट पर कई खाद्य सामग्री,नूडल्स,रवा,एडिबल आयल व अन्य आइटम्स एक्सपायर्ड तारीख के मिले जिनको विनिष्टिकरण की कार्यवाही भी की गई।