Spread the love

आष्टा । आज आष्टा एवं जावर में आष्टा,पार्वती एवं जावर थाना पुलिस ने जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया। आष्टा व पार्वती थाना का शिविर नपा के कम्युनिटी हाल में,जावर का जावर थाने में उक्त शिविर प्रातः11 बजे से दोपहर 02 बजे तक लगा।

दोनों शिविर में आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी श्री मोहन सारवान उपस्तिथ रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का थाना प्रभारी श्री सिद्दार्थ प्रियदर्शन(आष्टा),श्री प्रवीण जाघव(पार्वती),श्री मदन इवने(जावर) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


आज आष्टा अनुविभाग के तीनों थानों में लगे जनसुनवाई शिविर में आमजन से 03 श्रेणियों की शिकायते सुनी गई,जांच उपरांत मामले दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी
आज जनसुनवाई में


?1- ज्यादा लाभ का प्रलोभन देकर निवेश करवाने वाली कंपनियों (चिटफंड) द्वारा धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें, या किसी व्यक्ति द्वारा बहुत अधिक रिटर्न (सालाना 11 प्रतिशत से अधिक) के वादे पर इन्वेस्टमेंट किया गया हो और उनको लगता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है या कोई व्यक्ति इस तरह की कंपनियों के बारे में जानकारी रखता हो वो शिकायते


?2- सायबर अपराध संबंधी शिकायतें जैसे कि फ़ोन पर ओटीपी पूछकर बैंक खाता से रुपया निकाल लेना,क्रेडिट कार्ड बदल कर रुपया निकाल लेना इत्यादि से सम्बंधित शिकायते एवं
?3- ऐसी शिकायतें जिसमें पैसा लेकर ज़मीन, प्लाट, घर, फ्लैट देने का वादा करके धोखा दिया गया हो से सम्बंधित शिकायते सुनी गई।


आज जनसुनवाई में आष्टा अनुविभाग के इन तीनो थाना क्षेत्रों से सम्बंधित कुल 15 शिकायते जनसुनवाई में पहुच पीड़ितों ने की। इसमें आष्टा थाना क्षेत्र की 6 शिकायतें,पार्वती थाना क्षेत्र की 6 शिकायतें, जावर थाना क्षेत्र की 3 शिकायतें जनसुनवाई में आई है। आज जनसुनवाई में जो शिकायते आई है वे पैसों के लेनदेन,मकान खाली नही करने,प्लाट सम्बन्धी है।


आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई के बाद आष्टा एसडीओपी श्री मोहन सारवान ने आष्टा हैडलाइन को खास चर्चा में बताया कि आज जनसुनवाई में जो भी शिकायते आई है उन सभी की जांच व परीक्षण कराया जायेगा, शिकायतकर्ता से शिकायत से सम्बंधित सभी दस्तावेज,बयान आदि दर्ज करने के बाद अगर मामला अपराध की श्रेणी में आता है तो प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी


मप्र शासन,पुलिस विभाग के निर्देश पर आज पूरे सीहोर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इस तरह की जनसुनवाई हुई है। मप्र शासन की निश्चित ये पीड़ितों को बड़ी राहत देने वाली अच्छी शानदार पहल है,बस जनसुनवाई में आई शिकायतों की सुनवाई हो जाये और पीड़ितों को न्याय मिल जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!