Spread the love

सीहोर । कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आज कलेक्टर श्री अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 टीके को लेकर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत एवं अनुमोदित की गई। प्रथम फेज में कोविड-19 वैक्सीन जिले में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के करीब 5500 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जाएगी। जिला टास्क फोर्स की बैठक में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए विश्‍व स्वास्थ्य संगठन के राज्य सर्वेलेश  अधिकारी डॉ.एस.एम.जोशी ने जानकारी दी कि एसडीएम की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर विकासखण्ड स्तरीय कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

बैठक में मॉनिटरिंग प्रोसेस, सूक्ष्म कार्ययोजना, संचार कार्ययोजना, कोल्ड चैन तथा लाजिस्कि के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश विभागीय अमले को कलेक्टर द्वारा दिए गए। वैक्सीनेशन टीम, अधिकारी/कर्मचारियों का समयबद्ध प्रशिक्षण, सोशल मोबीलाईजेशन, ट्रांसपोर्ट, अंतर विभागीय तथा अंतर सेक्टोरल समन्वय को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गईं। कोविड-19 का टीकाकरण तीन फेज में किया जाएगा।

प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, द्वित्तीय फेज में भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार अन्य विभागीय कर्मचारी तथा तृतीय फेज में 50 वर्ष से उपर के नागरिको को टीकाकरण की कार्ययोजना भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार तैयार की जा रही है। तृतीय चरण के वैक्सीनेशन के लिए हितग्राही को कोविन एप में जानकारी अपलोड करनी होगी इस संबंध में भी विस्तार  जानकारी एसएमओ डॉ.जोशी द्वारा प्रदान की गई। वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य विभाग अन्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए।

जिला टास्क फोर्स की बैठक में श्री हर्ष सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्रीमती गुंचा सनोवर अपर कलेक्टर सीहोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, डॉ.आनंद शर्मा सिविल सर्जन, श्री आदित्य जैन एसडीएम सीहोर, डॉ.एम.चंदेल जिला टीकाकरण अधिकारी, श्रीमती सुमन तनेजा प्राचार्य पीजी कॉलेज, एसडीओपी सीहोर, श्री आरके बांगरे प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, जिला श्रम पदाधिकारी प्रियंका बंशीवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी  रचना बुधोलिया,सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री अनुभा सिंह, सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग विभाग श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं धर्मगुरू बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!