Spread the love

आष्टा । मार्टिनेट कान्‍वेन्‍ट उ0मा0वि0 अलीपुर आष्‍टा से भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत कलेक्‍टर के निर्देशानुसार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर नगरपालिका अध्‍यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा पार्षद डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व स्‍वाती उपाध्‍याय मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर,

तहसीलदार पंकज पवैया, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्‍सेना, पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य अजबसिंह राजपूत विद्यालय के संचालक नोशे खान, प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्य नेहा तिवारी के मार्गदर्शन मे देश की शान तिरंगा की जन जागरण हेतु विद्यालय बैण्‍ड के साथ लगभग 1000 विद्यार्थियों की विशाल एवं ऐतिहासिक रैली का शुभारंभ हरी झण्‍डी दिखाकर किया गया।

“घर घर तिरंगा लगाने का दिया संदेश”

तिरंगा भारत की आन-बान-शान और हर भारतवासी की पहचान है, तिरंगा ही विश्‍व मे भारत को अद्वितीय पहचान प्रदान करता है हमने देखा है कि जब ओलंपिक खेल मे भारत को कोई मेडल मिलता है और सम्‍मान के साथ हमारा तिरंगा लहराया जाता है तो विजेता खिलाड़ी के चेहरे की चमक देखने योग्‍य होती है और सभी भारतीय अत्‍यंत गौरवान्वित अनुभव करते है क्‍योकि पूरे विश्‍व मे तिरंगा से ही हमारी पहचान है।

“तिरंगा संहिता पर की चर्चा”

इस अवसर पर संस्‍था के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी द्वारा तिरंगा यात्रा पर हर घर तिरंगा अभियान तथा तिरंगे के इतिहास एवं उसके गौरव को रेखांकित किया गया इसके अलावा विद्यार्थियों एवं क्षैत्र के लोगो को अपने घरों मे तिरंगे को लगाने के समय तिरंगा संहिता एवं ध्‍वज संहिता की चर्चा की गई ताकि तिरंगे को पूरे मान सम्‍मान के साथ घरों मे लगाया जा सके और हर घर तिरंगा अभियान सफल हो सके।

“तिरंगा यात्रा मे यह हुये शामिल”

तिरंगा यात्रा मे ए.एस.आई अशोक श्रीवास्‍तव, ए.एस.आई हुल्‍लास चन्‍द वर्मा, हेण्‍ड कांस्‍टेबल अशोक वर्मा, आरक्षक नितिन वर्मा, सचिन कुमार, अरूण परमार, सैनिक राजेन्‍द्र सौलंकी, नगरपालिका परिषद् के अधिकारी महेन्‍द्र पोसवाल एवं कर्मचारी मनीष श्रीवास्‍तव, संजय शर्मा, पार्वती शर्मा,

आशीष शर्मा, राहुल मालवीय पत्रकार नवीन शर्मा, विद्यालय एकेडमिक इंचार्ज शिखा तिवारी, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर कुशल भूतिया, फीस इंचार्ज रेखा शर्मा, शिक्षक अतुल जैन सुराणा, अशोक महेश्‍वरी, संदीप यादव, दिनेश जायसवाल, मनीष चौरसिया, निखिल खत्री, रागिनी नामदेव, प्रशंसा तिवारी, तनीम खान, प्रांचल गुठानिया, कोमल मेवाड़ा, सरिता राजपूत, राजकुमारी मेवाड़ा, संध्‍या शर्मा शामिल हुये ।

error: Content is protected !!