Spread the love

आष्टा । नगर में परंपरा अनुसार राठौर समाज के आराध्य वीर शिरोमणी दुर्गादासजी राठौर की जन्म जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी।

प्रातः से ही गायत्री मंदिर के समीप बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुवे, तत्पश्चात वीर दुर्गादास जी के चित्र को आकर्षक रथ में सवार कर चल समारोह निकाला जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ परदेशीपुरा चौराहा पर पहुंचा

जहाँ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, डॉ सलीम खान, रवि शर्मा, विशाल चौरसिया, तेजसिंह राठौर, कालू भट्ट, अनिल श्रीवास्तव, कृपालसिंह ठाकुर,कमल ताम्रकार,लखन पाटीदार, सुरेश सुराना, विजय मेवाड़ा द्वारा

समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर, रुपेश राठौर, हेमंत राठौर, प्रदीप मोदी, दीपक मोदी, चल समारोह प्रभारी जुगलकिशोर राठौर, हेमंत जयदुर्गे, गौरीशंकर राठौर, महेश राठौर, संतोष राठौर, लखन राठौर, प्रेमनारायण राठौर, ओमप्रकाश राठौर, रामेश्वर राठौर, संजय राठौर, कमल राठौर आदि का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया

एवं वीर शिरोमणी दुर्गादास जयंती की शुभकामनायें बधाई दी. विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा है कि वीर दुर्गादास राठौर एक पराक्रमी योद्धा थे। वे देशभक्ति, त्याग, बलिदान, स्वामिभक्ति और वीरता की अद्भुत मिसाल थे।

उन्होंने अपनी मातृभूमि मारवाड़ को दासता से मुक्त कराने के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया और मातृभूमि को मुक्त कराने में सफलता पाई।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा है कि दुर्गादास जी की वीरता, देशप्रेम, बलिदान और स्वामिभक्ति आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।


आज प्रातः गायत्री मन्दिर से शुरू हुआ चल समारोह का मानस भवन में समापन हुआ। समाज अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ने कार्यक्रम सफल बनाने में दिये गये सहयोग के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!