आष्टा । आष्टा संभाग के अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप केंद्र बगैर के अंतर्गत आज ग्राम अरनिया दाऊद में परमिट लेकर आउटसोर्स कर्मी बिधुत पोल पर चढ़ कर ट्रांसफार्मर चढ़ा रहा था । ट्रांसफार्मर चढ़ाने के दौरान अचानक विद्युत सप्लाई आ गई जिसके कारण ट्रांसफार्मर चढाने के कार्य में लगा आउटसोर्स कर्मी आकाश पिता जगदीश वर्मा निवासी ग्राम दिवड़िया इछावर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
जिस वक्त घटना घटी उस वक्त बागेर उप केंद्र का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी,लाइन मेन कोई भी मौके पर नही था । सूत्रों के अनुसार आज दोपहर में ग्राम अरनिया दाऊद में मंदिर के पास 25 केवी का ट्रांसफार्मर आउटसोर्स के कर्मी चढ़ा रहे थे। इसके लिये परमिट भी लिया गया था। जब कर्मी डीपी चढ़ाने का कार्य कर रहा था
तभी अचानक बिधुत सप्लाय आ गई और खंबे पर चढ़ कर कार्य कर रहे युवक आकाश वर्मा को करंट लगते ही वो नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना घटते ही ग्रामीण तत्काल उक्त युवक को अस्पताल ले कर आये लेकिन उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया में आई ग्रामीणों ने इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बागेर डीसी के जेई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देखी गई।
इस घटना को लेकर जब हमने डीई श्री अजय वाघवानी से चर्चा की तब उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की जब कर्मी आकाश डीपी चढ़ाने का कार्य कर रहा था तभी अचानक बिधुत सप्लाय आ जाने से यह घटना घटी उन्होंने बताया कि उक्त कार्य का परमिट लिया गया था। परमिट के कारण बिधुत सप्लाय बन्द था,अचानक रिटर्न कैसे,कहा से आया इसकी पूरी जांच कराई जायेगी।