Spread the love

“सेवा निवृत होने पर जगदीश पटेल ने राजाराम कन्नावदिया का किया सम्मान”

शिक्षा विभाग से सेवानिवृत होने पर राजाराम कन्नावदिया का वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश पटेल ने साफा बांधकर सम्मानित किया। सेवा निर्वत्त होने के बाद राजाराम कन्नावदिया ने कहा वे अब अपना पूरा समय समाज सेवा में देंगे ।

निवृत होने पर शिक्षक राजाराम कन्नावदिया का शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने अलग-अलग उपहार देकर, पूर्व उप सरपंच राधेश्याम भगत जी ने, भगवत गीता भेंट की एवं भाजपा कोठरी मंडल अध्यक्ष ने भी साफा बांधकर सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधि,शिक्षा विभाग के शिक्षक गण एवं नगर के नागरिकों ने शुभकामना प्रेषित की।

“डाकोलिया बने पुनः प्रदेश अध्यक्ष,जिले से भेजी बधाई”

अ भा जैन पत्रकार संघ मप्र की प्रदेश कार्य समिति की बैठक मंगलवार को महेश्वर में संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित संरक्षक ऋतुराज बुडावन वाला ,हिम्मत मेहता, पूर्व अध्यक्ष संजय लोढ़ा, सलाहकार जवाहर डोसी, राजेश नाहर आदि की सहमति से संदीप डाकोलिया (करही)को पुनः प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। प्रदेश महासचिव शिरीष सकलेचा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि

डाकोलिया के नेतृत्व में संस्था जैन पत्रकार संघ निरंतर प्रगति की ओर कार्य कर रही है जिसको देखते हुए वरिष्ठ पदाधिकारी ने उन पर ही विश्वास जताते हुए अध्यक्ष के रूप में घोषणा की है। मुख्य सलाहकार राजेश नाहर ने पुनः उनके अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव रखा जिस पर ऋतुराज बुडावनवाला ने सभी की और से सहमति प्रदान की। सभी पदाधिकारियों ने डाकोलिया को बधाई देते हुए वरिष्ठजनो ने बधाई दी।

“सलकनपुर में रात्रि 12 बजे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का परिजन से छूटा साथ, डायल-112/100 जवानों ने परिजन को तलाश कर महिला को मिलाया”

जिला सीहोर के थाना रेहटी के अंतर्गत मालीबायां गाँव के पास एक बुजुर्ग महिला मिली है जिनका साथ अपने परिजनों से छूट गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 13-08-2024 को रात्रि 12:01 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक मनोहर पटेल पायलेट कपिल रघुवंशी ने मौके पर पहुँचकर बुजुर्ग महिला को अपने संरक्षण में लेकर महिला से पूछताछ की।

महिला ने अपना नाम बुँदिया बाई पति कैरम मंडूकर ग्राम काटने जिला अमरावती का निवासी बताया, वह अपने परिजन के साथ महाराष्ट्र से सलकनपुर देवी जी के दर्शन करने आयी थी । डायल-112/100 स्टाफ ने बुजुर्ग महिला को अपने साथ लेकर सलकनपुर देवी जी के मंदिर के आसपास के क्षेत्र में महिला के परिजन की तलाश की, परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत डायल-112/100 स्टाफ द्वारा महिला को परिजन के सुपुर्द किया गया । परिजन द्वारा देर रात सहायता के लिए डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।

“ऑनलाइन से मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती — मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज”

आप आभावान, प्रतिभावान होकर पूरे विश्व को प्रकाशमान कर रहे हैं प्रभु।इस आत्मा में अनंत -अनंत शक्ति विराजमान हैं। कुमुद चंद्र महाराज ने ऐसे तप किए जो बड़े- बड़े संत भी नहीं कर सकते थे। महिला होते हुए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गा बाई ने अंग्रेजों से पंगा लेकर छक्के छुड़ा दिए थे। आपकी भक्ति और आपके गुणों के स्तुवन करने को तैयार हूं। श्रावक के छः आवश्यक तप है। अपेक्षा दुःख का कारण है।

उद्देश्य ही गलत है आपका, भगवान जैसा शास्वत सुख की चाहत भगवान से करें, सांसारिक सुखों की नहीं। नश्वर वस्तुओं के पीछे मत भागों, व्यक्ति कोई खराब नहीं होता, उसकी आदतें खराब होती है।राग -द्वेष पुदगल की परिणति है। सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रहे और अपनी शक्ति को नहीं पहचान रहे। ऑनलाइन से मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है। दिगंबर संत कठोर और विचित्र तप करते हैं,तप के साथ अगर समता नहीं है तो तपस्या कैसी। उपवास के दिन धर्म आराधना करें, छोड़ने योग्य वस्तु का त्याग करें।


उक्त बातें श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं। इच्छाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते तो मन को तपाना पढ़ता था।मन के पास ही वह क्षमता है भेदभाव को समझ कर मोह , परिग्रह छोड़कर मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं।समता नहीं है आपके पास तो सारे तप आपके व्यर्थ है। मुनिश्री ने कहा संसार में सिर्फ छलावा ही छलावा है। एकाग्रता का नाम ही तप है। आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज ने कलकत्ता की सड़क अर्थात इर्या पथ देखा। कलकत्ता के लोगों ने आचार्य श्री को देखा लेकिन उन्होंने किसी को भी नहीं देखा।

शक्ति क्षीर्ण होती है वह काम नहीं करें। क्षमता से ज्यादा मशीन चलाने से वह खराब हो जाती है। वहीं स्थिति मनुष्य की है। संलेखना समाधि के भाव नहीं आते हैं।तप यथाशक्ति अनुसार करें। खानपान पर ध्यान देकर शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। रिटायर्ड मेंट की उम्र है। इस मन में इच्छा बहुत है। गुणों में वृद्धि हेतु तप करें। इच्छा निरोधा रखकर तप करें। धर्म तो अनादि काल से था और अनंत काल तक रहेगा।

“सीहोर-जावर-आष्टा में आज तिरंगा बाईक रैली”

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज 14 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे सीहोर में बाईक रैली का आयोजन किया गया है। बाइक रैली आवासीय खेल परिसर से निकलेगी तथा इंग्लिपुरा, कोतवाली चौराहा, लीसा टाकीज चौराहा,

अस्पताल चौराहा, गंगा आश्रम, बस स्टेट से सैकड़ाखेड़ी रोड होते हुये शहीद स्मारक में संपन्न होगा।
आज आष्टा में एवं जावर में भी भाजयुमो द्वारा तिरंगा बाइक रैली आयोजित की गई है। जावर एवं आष्टा में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर शामिल होंगे

error: Content is protected !!